पहली बरसी पर अंकिता भंडारी हेतु न्याय की गुहार , श्रीनगर, गढ़वाल में विरोध
आज अंकिता भंडारी की पहली पुण्य तिथि है आज धरना स्थल श्रीनगर गढ़वाल पर ए आई डी एस ओ के छात्र छात्राओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
अंकिता भण्डारी को शीघ्र न्याय देने के लिए सभी वक्ताओं ने अंकिता भंडारी प्रकरण में शीघ्र न्याय की मांग की।
ए आई डी एस ओ की छात्र छात्राओं ने जन गीत और नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
आज सभा स्थल में अंकिता के पिता बीरेंद्र सिंह भण्डारी, गंगा असनोड़ा, थपलियाल, अनिल स्वामी , डा मुकेश सेमवाल ,राजेश्वरी जोशी ,सरस्वती देवी ,संपति गुसाई ,हरि प्रसाद उप्रेती, अमूल चंदोला ,दरम्यान सिंह पंवार, यमुना प्रसाद काला, कमली देवी, रघुबीर प्रसाद, रेशमा पंवार, विजेता सेमवाल, शक्ति प्रसाद कगड़ियाल, राजेंद्र रावत, मुन्ना ,बी पी डोभाल ,रजनी देवी, सुमन आनंद ,सुधा तिवारी, मोनिका चौहान ,यशोदा कावड़ा, अरुण नेगी, सरोज रावत, बंदना गुसाई, विनिता खंडूरी, संजीव खर्रे, उषा चौहान, ऋषिकेश ,आस्था नेगी, हेमंति नेगी, विनोद मेठानी, साक्षी, गिन्नी देवी ,आदि मौजूद रही।
अंत में महिलाओं द्वारा जलूस निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया गया गोला बाजार में कार्यक्रम समाप्त किया गया।