पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारका और संजय एंकलेव उत्तम नगर ने आज अपना वार्षिकोत्सव
डा.एस राधाकृष्णन आडिटोरियम दिल्ली कैंट में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ धूमधाम से मनाया। दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कालेज की फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की डायरेक्टर डा.अंजू लूथरा समारोह में मुख्य अतिथि थीं। शिक्षाविद् डॉ.दयानंद वत्स भारतीय एवं पूर्व शिक्षा उप-निदेशक डॉ.के.एस यादव, डाईट
आर.के पुरम के पूर्व प्राचार्य डा. संजीव कुमार समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अतिथियों ने स्कूल के मेधावी छात्र -छात्राओं को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. अंजु लूथरा ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को अपना कैरियर चुनने की स्वतंत्रता दें और उनपर अपनी पसंद ना थोपें। शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे हर हाल में बालिकाओं और महिलाओं का सम्मान करें। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर साल पांच पौधे जरुर लगाएं। इस अवसर पर द्वारका शाखा की प्रिंसिपल वंदना झा और संजय एंकलेव की प्रिंसिपल राधा घई और ग्रेट मिशन टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारका की प्रिंसिपल आशा वत्स ने भी वार्षिकोत्सव में आए अभिभावकों को संबोधित किया। स्कूल प्रबंधन ने मुख्य अतिथि डा.अंजु लूथरा, शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय, डा.के एस यादव को शाल, स्मृति चिन्ह और पौधा भेंटकर सम्मानित किया।
मंच का संचालन श्री प्रभाष घई ने किया।