Uttrakhand

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से प्रशिक्षित लैंसडौन के सुशील बोंठियाल फिर चमकेंगे बड़े पर्दे पर

फिल्म डाइरेक्टर प्रकाश झा को फिल्म में दे रहे हैं प्रशिक्षण निमोली फिल्म से उत्तराखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत को मिलेगी विश्वव्यापी पहचान

लैंसडौन / लैंसडौन के निकट के छोटे से गांव बौठा का सुशील बोंठियाल एक बार फिर से बड़े पर्दे में अपनी दमदार भूमिका में नजर आयंगे / गंगाजल, अपहरण, राजनीति,आरक्षण, दामुल, मृत्युदंड, हिपहिप हुर्रे जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक प्रकाश झा को लैंसडौन का बेटा उत्तराखंडी संस्कृति से भिज्ञ कराएगा इस फिल्म से / फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं / सुशील बोंठियाल उनके प्रशिक्षक बने हैं /
अक्षय कुमार अभिनीत ‘सेल्फी’,शाहरुख खान अभिनीत बिल्लू, सलमान खान अभिनीत ‘भारत’, माधुरी दीक्षित व जूही चांवला की गुलाब गैंग, सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म कागज़ व कागज -2 में अपनी दमदार भूमिका से बड़े पर्दे पर चमके सुशील आजकल अपनी आगामी फिल्म निमोली की शूटिंग में व्यस्त हैं / कई चर्चित वेबसीरीजों दि चार्जशीट, चाचा विधायक हैं हमारे, क्रेशकोर्स, पहला प्यार,तिवारी, ए.के – 47 में भी उनके शानदार अभिनय ने लोगों को उनका दीवाना बनाया है / निमोली फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के रानीखेत के मछखाली के सिलानी गांव में पिछले एक माह से चल रही है /
फिल्म की शूटिंग से दो दिनों के प्रवास पर अपने गांव लौटे सुशील बोंठियाल ने अमर उजाला से वार्ता करते हुए कहा कि माजेल स्टूडियो के बैनर तले निमोली फिल्म की शूटिंग चल रही है / मूल रूप से उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में बनने वाली यह पहली फिल्म है / फिल्म की कहानी उत्तराखंड के दूर दराज के गांव की है जो दैवीय आपदा में बुरी तरह से प्रभावित होता है / यहाँ वास्तविक पीड़ितों की अपनी समस्या है जिसे फिल्म के जरिये बताया गया है जबकि अवसरों का लाभ उठाने वालों ने भी अवसरों का जमकर लाभ उठाने में कसर नहीं छोड़ी /
सुशील बोंठियाल ने कहा कि फिल्म में ठेठ उत्तराखंड की सांस्कृतिक परिवेश से रूबरू कराया जा रहा है / फिल्म की शूटिंग में गांव के हर व्यक्ति, प्रत्येक मवेशी की भूमिका भी नजर आएगी / उन्होंने कहा कि फिल्म में उत्तराखंड के आपदाग्रस्त गांव व यहाँ के लोगों की पीड़ा को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया जा रहा है /
फिल्म के निर्देशक व स्क्रिप्ट राइटर गौरव मदान हैं / फिल्म की स्क्रिप्ट भी उत्तराखंड में ही बैठकर लिखी गई है / जो स्क्रिप्ट तैयार की गई थी उसे विशुद्ध उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत से जोड़े जाने के लिए फिल्म के प्रोडयूसर यतिन गुप्ता व शुभम सिंह ने उनसे संपर्क किया था / फिल्म में उत्तराखंड की संस्कृति के दर्शन हो इसके लिए उन्हें इस फिल्म के किरदारों को उत्तराखंड की सभ्यता, संस्कृति, खान – पान, बोली भाषा के बारे में प्रशिक्षित करने व फिल्म में भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी गई है / इसके लिए शुरू में मुम्बई में ही कलाकारों को एक माह तक का प्रशिक्षण दिया गया / अब रानीखेत के सिलानी गांव में ही शूटिंग के साथ ही कलाकारों को यहाँ के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है /
फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म डाइरेक्टर प्रकाश झा, ईश्वाक सिंह, आरुषि शर्मा हैं /
सुशील ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं / सरकार उत्तराखंड में फिल्म निर्माण के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है / इससे राज्य को नई पहचान मिली है / फिल्म वालों की इस राज्य में रूचि भी बढ़ती जा रही है 1

KULDEEP KHANDELWAL, LANSDOWNE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button