नशा मुक्त संकल्प के रुप में मनाया जायेगा पूरा वर्ष.
कुमाऊँ प्रभाग , उत्तराखंड के चण्डाक सिकडानी में ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति के तत्वावधान में नववर्ष 2023को नशा मुक्त संकल्प वर्ष के रूप में मनाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अभिनय चलाया जाएगा तथा यह अभियान उत्तराखंड को नशामुक्त राज्य बनाने तक जारी रहेगा। समिति के निदेशक डॉ पीताम्बर अवस्थी ने कहा की आज आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ कर अपनी शारीरिक एवं मानसिक शक्ति को खो रही है।आज नशा वैश्विक रुप से फैल रहा है जो नई पीढ़ी के लिए घातक होता जा रहा हैI
नया साल की शुरुआत नशामुक्ति अभियान से की गई। नशा मुक्ति अभियान को जन जन से जोड़ा जाएगा तथा युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं और नशे से दूर रख उन्हें रचनात्मकता से जोड़ा जाएगा।
नशा मुक्त संकल्प के रुप में मनाया जायेगा पूरा वर्ष.
इस मौके पर पुष्कर सिंह विष्ट,सुमन विष्ट , संजय सिंह, अभिषेक, भावना,साहिल, श्याम सिंह, कलावती देवी, गंगा देवी,धाना देवी, कुसुम देवी आदि ने विचार रखे तथा कार्य क्रम का संचालन मंजुला अवस्थी ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने सामूहिक प्रतिज्ञा ली की वर्ष 2023 के दौरान नशा मुक्ति के लिए निरन्तर प्रयास किया जायेगा।
डॉ पीताम्बर अवस्थी जी का ये प्रयास सराहनीय है , पहाड् के अन्दर जो अशांति ,दुर्घटनाएं एवं कानून की बिगड़ी हुई समस्या फ़ैली हुई
हैं उस की जड़ ही नशा है .
Very true
Sunil Negi