देहरादून में पर्वतीय नाट्य मंच के तत्वावधान में “वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी 428 वीं वर्षगांठ” समारोह कि तैयारियां शुरू
देहरादून में पर्वतीय नाट्य मंच के तत्वावधान में “वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी 428 वीं वर्षगांठ” समारोह कि तैयारियां शुरू हो गयी हैं .
पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष बलदेव राणा ने बताया की
एस.एन .एन फिल्म के निर्माता / अभिनेता सोहन उनियाल , वरिष्ठ समाजसेवी एवं पहाड़ी प्रजामंडल- देहरादून के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार के मार्गदर्शन में रविवार 14 मई साय 6.30 बजे विक्टोरिया क्रास गब्बर सिंह नेगी आजाद मैदान टिहरी नगर, नियर बंगाली कोठी, दून यूनिवर्सिटी रोड देहरादून में “वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी की 428” वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पर्वतीय नाट्य मंच कि कोशिश है की भारतीय जनता पार्टी के सभी कैबिनेट मंत्री एवं शीर्ष बुद्धिजीवी, कांग्रेस दल के शीर्ष राजनेता विधायक एवं उत्तराखंड क्रांति दल के सम्मानित पदाधिकारियों, व वरिष्ठ समाजसेवी, उघोगपति, साहित्यकारों, पत्रकारों को आमंत्रित किया जायेगा ।
उत्तराखंड में वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी कि 428 वर्षगांठ समारोह का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है।
कार्यक्रम अध्यक्ष का दायित्व वरिष्ठ समाजसेवी बीर सिंह पंवार को दिया गया है ।
428 वीं वर्षगांठ समारोह में वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी कि जीवन गाथा पर आधारित गीत नृत्य नाटिका कि प्रस्तुति का भव्य मंचन किया जाना सुनिश्चित है, जिसमें 45 कलाकार 52 तकनीशियन, 30 कार्यकारणी मिलाकर सभी 127 लोगों की आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित है।
साथ में बंजारावाला, मथुरावाला , टिहरी नगर क्षेत्र कि महिला भजन कीर्तन मंडली द्वारा “मां नंदा देवी राजजात झांकी” का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।
बलदेव ने उम्मीद जताई कि ऐतिहासिक वीर पुरुष के शौर्य, वीरता, त्याग ,बलिदान एवं विकास कि ऐतिहासिक गाथा को प्रोत्साहित करने में sabhi अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।