google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
India

देश की पहली डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी की नए सिरे से लॉन्चिंग की तैयारी

🏀 अति आधुनिक संचार तकनीको से तैयार हो रही डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी में,पहले चरण में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग़ज़ियाबाद, फरीदाबाद, व गुरुग्राम के मीडियाकर्मियों की जानकारी ।व दूसरे चरण में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के मीडियाकर्मियों की जानकारी होगी

नई दिल्ली, 17 अप्रैल । देश के पत्रकारों का शीर्ष संगठन, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, मीडियाकर्मियों के लिये , सत्ता के गलियारों से लेकर सड़को पर उतरने वाली यूनियन , अब कुछ नया करने जा रही है। हमारी यूनियन की दिल्ली यूनिट , इन दिनों , दिल्ली एनसीआर के मीडियाकर्मियों के पहली डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी की नए सिरे से लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। पहले चरण में दिल्ली एनसीआर के मीडियाकर्मियों की जानकारी इस डायरेक्टरी के जरिये उपलब्ध करवायी जाएगी।
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार दिल्ली एनसीआर , विश्व का सबसे बड़ा मीडिया हब है । यहां पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया, फ़ोटो जॉर्नलिस्ट्स, वीडियो जॉर्नलिस्ट्स, फ्रीलांसर्स, ब्रॉडकास्टर्स, कंटेंट राइटर, स्ट्रिंगर कार्यरत है । अगर बीट की बात करे तो कोई पुलिस, कोई राज्य
सरकार, नगर निगम, केंद्र सरकार से जुड़े विभिन्न मंत्रालय, विभिन्न पब्लिक सेक्टर, बिज़नेस, खेल, मनोरंजन, फैशन, नाटक व रंगमंच आदि है । दिनभर पत्रकार अपने मीडिया से जुड़े कार्यो में व्यस्त रहते है । एक तरह से कहा जाए कि दिल्ली एनसीआर में हज़ारों पत्रकार है, जिनकी जानकारी , हमे नही लगता कि कोई भी ऐसी एजेंसी होगी, जिसके पास इतनी सम्पूर्ण जानकारी होगी।

यूनियन के दिल्ली के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर व कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र धवन के अनुसार
हमारी यूनियन संचार के अति आधुनिक माध्यमो का इस्तेमाल करके डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी तैयार कर रही है। आपके पास मोबाइल है या लैपटॉप, आप तत्काल यहां के किसी भी मीडियाकर्मी की जानकारी व उसकी बीट की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मीडिया डायरेक्टरी के लिये तैयार हो रहे पोर्टल में वॉइस सर्च की भी सुविधा है। हमारा मानना है कि ये डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी आम लोगो के लिये भी एक बेहतर सूचना तंत्र साबित होगी। इसमे मीडियाकर्मियों के अलावा मीडिया संस्थानों की भी जानकारी होगी ।
यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार तोगा व राष्ट्रीय सचिव श्री विपिन कुमार चौहान के अनुसार मीडिया डायरेक्टरी के दूसरे चरण में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के मीडियाकर्मियों की जानकारी इस डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी के जरिये उपलब्ध करवायी जाएगी। तीसरे चरण में चार अन्य राज्यो के पत्रकारों का डेटा एकत्रित करके इस मीडिया डायरेक्टरी में उपलब्ध करवाया जाएगा। यूनियन के राष्ट्रीय प्रचार सचिव उदय कुमार मन्ना के अनुसार यूनियन पूरे देश के मीडियाकर्मियों को इस डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी के जरिये इस एक प्लेटफार्म के नीचे लाना चाहती है। आने वाले समय मे इसे “नेशनल जर्नलिस्ट्स रजिस्टर” के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button