google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi news

दिल्ली देहात के किसानों और अन्य ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने की दिल्ली की शिक्षा, उर्जा एवं लोकनिर्माण मंत्री सुश्री आतिशी से मुलाकात, रखी अपनी समस्याएं

आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चे का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रदेश अध्यक्ष नरेश डबास के नेतृत्व एवं दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयाऩद वत्स बरवाला, श्री शिव कुमार शौकीन दिचाऊं कलां, श्री रघुवीर सिंह तहलान ऊजवा, श्री आशीष ठाकरान बाजीतपुर ठाकरान के सान्निध्य
में दिल्ली सचिवालय में शिक्षा, ऊर्जा एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री सुश्री आतिशी से मिला।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने शिक्षा,उर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री, दिल्ली सरकार सुश्री आतिशी से बवाना विधानसभा के गाँव प्रहलादपुर बांगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय का नया भवन बनाने, खेल परिसर में शैड बनवाने और सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने तथा खेल परिसर के साथ बने दिल्ली सरकार के नवनिर्मित स्कूल भवन को SOSE बनाने की मांग की, वत्स ने दिल्ली देहात के हर जिले और जोन में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस.SOSE बनाने की मांग भी मंत्री महोदया से की। इसके अतिरिक्त वत्स ने इन दिनों हुई भारी बरसात के कारण दिल्ली देहात में क्षतिग्रस्त हुई पीडब्ल्यूडी की सभी सडकों की तत्काल मरम्मत कराने की भी मांग की। सुश्री आतिशी ने सभी मांगों को गंभीरता से लिया और उनके त्वरित निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। आम आदमी
किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नरेश डबास व अन्य ग्रमीणों ने आतिशी का पगडी पहना कर अभिनंदन किया।
इस मौके पर नरेश डबास ने मंत्री महोदया का ध्यान दिल्ली के किसानों को बिजली विभाग द्वारा खेतों में लगे ट्युबवैलों के कनैक्शनों के बिलों की माफी और बेमौसमी बारिश से खराब हुई फसलों का मुद्दा भी उठाया। अपने संबोधन में सुश्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के ग्रामीणों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button