google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi news

दिल्ली के प्रथम उपमहापौर – स्वतंत्रता संग्राम सैनानी लाला रामचरण अग्रवाल की 107वीं जयंती मनाई गई

लाला रामचरण अग्रवाल जी की की 107वीं जयंती पर रामचरण अग्रवाल चौक (आईटीओ) पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वे दिल्ली के प्रथम उपमहापौर और महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी थे। महात्मा गांधी जी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए दिल्ली से चुने गए ग्यारह व्यक्तियों में से एक लालाजी थे।

उनका जन्म 2 दिसंबर 1917 को हुआ था और उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें स्वाधीनता संग्राम में स्मरणीय योगदान के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूदीन अली अहमद जी द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया था।

इस अवसर पर उनके पुत्र और पूर्व डीपीसीसी अध्यक्ष व सांसद जे.पी. अग्रवाल और कई पूर्व विधायक और पार्षदों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व डीपीसीसी अध्यक्ष व सांसद जे.पी. अग्रवाल ने कहा लाला रामचरण अग्रवाल जी का जीवन और कार्य प्रेरणादायक हैं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और दिल्ली के पहले डिप्टी मेयर के रूप में कार्य किया। उनकी विरासत आज भी प्रेरित करती है और उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करना एक सम्मान की बात है।

इस अवसर पर एआईसीसी इन्चार्ज दिल्ली कांग्रेस काज़ी निजामुद्दीन, सचिव एआईसीसी दानिश अबरार, डेैनी सुखविन्दर, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, कंुवर करण सिंह, मौ आसिफ, पूर्व निगम पार्षद जीतू कोचर, अनिल कुमार शर्मा, पूर्व ऐल्डरमैन आर बी सिंह, प्रदीप गुप्ता, सत्येन्द्र शर्मा, निगम पार्षद राकेश के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, रामा आर्य, सतीश सैनी, मौ उस्मान, अभय शर्मा, मनोज गुप्ता, हरीश गोला, राजेश गर्ग, सुभाष चौहान, सुरेशवती चौहान, विकास रतन पाल, राष्ट्र टाइम्स के संपादक विजयशंकर चतुर्वेदी ने स्व. श्री रामचरण अग्रवाल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

इस अवसर पर पूर्व डीपीसीसी अध्यक्ष व सांसद जे.पी. अग्रवाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने सभी लोगों को प्रतीकचिन्ह देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button