google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi news

डॉ.बी.एल.गौड़ फाउंडेशन ने किया कर्मयोगी डॉ. इंद्रजीत शर्मा का अभिनंदन।

देश के प्रतिष्ठित सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थान ‘कांस्टीट्यूशन क्लब’ के डिप्टी चेयरमैन सभागार में कल शाम सुप्रसिद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक ट्रस्ट ‘डाॅ.बी.एल.गौड़ फाउंडेशन’ द्वारा अमेरिका के एक बड़े और ईमानदार उद्योगपति प्रवासी भारतीय डॉ. इंद्रजीत शर्मा का भव्य अभिनंदन किया गया।

इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.गौड़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध लेखिका-शिक्षाविद् एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. प्रत्यूष वत्सला उपस्थित थीं। समारोह के विशिष्ट अतिथि थे l इंडोनेशिया से पधारे धर्मगुरु डॉ. ई.माधे।

सुप्रसिद्ध कवि एवं शिक्षाविद् डॉ. विवेक गौतम के संयोजन-संचालन में संपन्न इस समारोह का शुभारंभ डॉ.बी.एल.गौड़ के तीन लोकप्रिय साहित्यिक गीतों की मधुर प्रस्तुति से हुआ। इन प्रभावशाली गीतों को अपनी आवाज़ और संगीत से सजाया सुप्रसिद्ध संगीतकार डॉ. विजय श्रीवास्तव ने।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति, अमेरिका के न्यासी डॉ. इंद्रजीत शर्मा को कर्मयोगी की उपाधि से अलंकृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, शॉल और पुष्पहार प्रदान किये गये।

मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने डॉ.इंद्रजीत शर्मा को उनकी उपलब्धियों और सेवाओं के लिए एक अनुकरणीय व्यक्तित्व बताया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. ई. माधे ने इंद्रजीत शर्मा को एक सहज-सरल और निश्छल मन वाला मानवता का पुजारी बताया।

अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डॉ.बी.एल. गौड़ ने कहा कि कर्मयोगी डॉ.इंद्रजीत शर्मा दूसरों के दु:ख को अपना मानकर लोगों की भलाई, सहायता और सम्मान के लिए सदैव तन-मन-धन से तत्पर रहते हैं।

इस अवसर पर डॉ.इंद्रजीत शर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता और परिवार से जो संस्कार मिले वही उनकी शक्ति और पूॅंजी हैं।
मैं उन्हीं संस्कारों और मूल्यों को जीवन में उतार रहा हूॅं और शायद दुनिया इसी को सम्मान देते हुए मुझे एक अलग पहचान दे रही है।

अभिनंदन समारोह के दूसरे चरण में अनेक प्रतिष्ठित कवियों द्वारा काव्य-पाठ किया जिनमें वरिष्ठ कवि शैलेंद्र शैल, डॉ .प्रेम भारद्वाज ज्ञानभिक्षु, रमा नीलदीप्ति, सुशील भारती, अरविंद चतुर्वेदी, चंद्रशेखर आश्री, मीरा शलभ, कमलेश भट्ट कमल, विनय संकोची, विज्ञान व्रत, संगीता शर्मा, अनिल गौड़, राम अवतार बैरवा, डॉ.विवेक गौतम और डॉ.बी.एल.गौड़ आदि प्रमुख थे।

इस अवसर पर समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे जिनमें शारदा गौड़, दैनिक समाचार पत्र ‘नेशनल एक्सप्रेस’ के संपादक विपिन गुप्ता, लेखक राजन पाराशर, अशोक खुराना, विनोद शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.अजय शर्मा, डॉ.सीमा शर्मा, लेखक डॉ. हरि सिंह पाल, प्रदीप कुमार, डॉ .मीना शर्मा, मीनाक्षी, अरशद अली फ़हमी, डॉ.अनीता श्रीवास्तव, पत्रकार शीबा फ़हमी तथा छायाकार प्रेम मिश्र प्रमुख थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button