ट्रेजडी किंग महान अभिनेता पद्म विभूषण स्वर्गीय दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित
अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क फिल्म एंड टीवी फाऊंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद वत्स ने आज मुख्यालय बरवाला में हिंदी फिल्मों के ट्रेजडी किंग महान अभिनेता पद्म विभूषण स्वर्गीय दिलीप कुमार को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें उनके देश विदेश में बसे करोड़ों प्रशंसकों की और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अपने संबोधन में वत्स ने कहा कि दिलीप कुमार को भारत सरकार ने पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से अलंकृत किया था। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी एकमात्र ऐसे अभिनेता थे जिन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशाने पाकिस्तान से नवाजा गया था। अपने अभिनय के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता उन्हें छह फिल्मफेयर अवार्ड मिले।
दिलीप कुमार साहब राज्यसभा सांसद भी रहे।
उनकी मशहूर फिल्मों में मुगले आजम, गंगा जमुना, लीडर, देवदास, राम और श्याम, शक्ति , गोपी, बैराग, पैगाम,नया दौर, आदमी, दास्तान
और बाद में क्रांति, कर्मा, सौदागर खूब पसंद की गई। बेहद नेकदिल इंसान और अदाकारी के बादशाह दिलीप कुमार भारत की फिल्म इंडस्ट्री की बेशकीमती धरोहर थे।
स्मृति चित्र परिचय:
दिलीपकुमार और सायरा बानो जी के साथ नेशनल मीडिया नेटवर्क फिल्म एंड टीवी फाऊंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद वत्स 1994में दादा साहब फाल्के पुरस्कार ग्रहण करने नई दिल्ली के अशोक होटल से विज्ञान भवन प्रस्थान करते हुए।