टेहरी गढ़वाल पंडोली गाँव के वीर सपूत ने दी शोपियन जम्मू कश्मीर में देश के लिए शहादत
जम्मू कश्मीर में देश सेवा में कार्यरत हमारे बहादुर सिपाही आये दिन देश के दुश्मनों से बहुदूरि से लोहा लेते हुए देश के लिए शहादत देते आ रहे हैं . आखिर ये दुखद सिलसिला कब थमेगा , सबकी जुबान पर यही सवाल है . उन परिवारों और माँ बाप से पूछिए क्या बीत रही होगी उनके दिलोदिमाग पर जिन्होंने अपने जिगर के टुकड़ों को जवानी दलहीज पर पहुंचते ही देश सेवा के लिए भेज दिया और फिर दुश्मनो से लड़ते लड़ते खो दिया. पूरा देश इन बहादुर देश सेवकों का कृतज्ञ है . पूरा देश उनका सदैव ऋणी रहेगा. कल एक और दिल को दहला देने वाली दुखद खबर आयी है शोपियन जम्मू काश्मीर से .
जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए टिहरी जिले के पांडोली गांव के वीर जवान प्रवीन सिंह शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के गांव सीडू से करीब एक धमाके में तीन जवान घायल हो गए थे, बाद में घायल जवान प्रवीन सिंह ने दम तोड़ दिया।
जवान के शहीद होने की सूचना आज ही उनके परिवार को मिली है। सूचना के बाद भिलंगना ब्लाक के पांडोली गांव में भी कोहराम मच गया है। सैनिक प्रवीण सिंह (30)पुत्र प्रताप सिंह गुसाईं का परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है। शहीद के पिता भी पूर्व फौजी हैं। प्रवीण पिछले महीने ही छुट्टी पर घर आए थे। जानकारी के मुताबिक, उनका शव शुक्रवार को देहरादून पहुंचेगा उसके बाद शनिवार को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उत्तराखंड पत्रकार फोरम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी ने बहादुर देशभक्त , वीर सपूत की शहादत पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा की पूरा देश उनकी शहादत से गौरवान्वित है. उनका सदैव ऋणी रहेगा . उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है की इस वीर सपूत को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और दुखी परिवार को इस सहनीय दुःख को सहने की शक्ति. ॐ शांति