जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार बना प्रदेश का पहला ई कॉमर्स प्रशिक्षण देना वाला उद्योग केंद्र Ai, ग्राफ़िक्स, डिजिटल मार्केटिंग का निशुल्क दिया जायेगा युवाओं को प्रशिक्षण

-सुधांशु /कोटद्वार
जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार बना प्रदेश का पहला ई कॉमर्स प्रशिक्षण देना वाला उद्योग केंद्र
Ai, ग्राफ़िक्स, डिजिटल मार्केटिंग का निशुल्क दिया जायेगा युवाओं को प्रशिक्षण
कोटद्वार के पेन्सिल फैक्ट्री स्तिथ जिला उद्योग केंद्र मे आज से 21 दिवसीय ई कॉमर्स प्रशिक्षण की शुरुआत हो चुकी है जिसके लिए आज उद्योग केंद्र मे पेनल ने युवक युवतिओं का साक्षात्कार लिया गया, जिसमे पास अभ्यर्थी सोमवार से कोटद्वार के सिंबलचोड़ स्तिथ ग्राफ़िका इंस्टिट्यूट मे अपना 21 दिन का प्रशिक्षण प्रारम्भ करेंगे, ये प्रशिक्षण ओजस्विनी फाउंडेशन, उद्योग केंद्र कोटद्वार और ग्राफ़िका इंस्टिट्यूट के सहयोग से शुरू किया जा रहा है जिसमे पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण युवाओ को दिया जायेगा, उद्योग केंद्र के जी.एम. सोमनाथ गर्ग ने बताया कि यह कोर्स पूरे प्रदेश मे पहली बार कोटद्वार मे कराया जा रहा है जिसमे हम युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग के जरिये खुद को सशक्त बनाने का प्रशिक्षण दे रहे है ताकि वो अपनी की एक अलग पहचान बना सके , वही सिडकुल कोटद्वार के सचिव विवेक चौहान ने बताया कि यह प्रशिक्षण सिर्फ एक औपचारिकता मात्र नहीं बल्कि इसमें हम युवाओं को ai, ग्राफ़िक्स जैसी आधुनिक स्कील सिखाकर भविष्य मे जॉब तक प्रोवाइड करेंगे ताकि उनकी यह स्कील देश के कोने कोने मे पहुंच सके, साथ ही इस प्रशिक्षण के दौरान हम कम्पनियो से लाइव प्रोजेक्ट भी लेंगे जिनको यही युवा अपने हुनर से पूरा करेंगे, वहीं ग्राफ़िका इंस्टिट्यूट के फाउंडर विवेक जदली ने युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग के महत्व को समझाते हुए बताया कि इसके जरिये हम घर बैठें ही प्रोजेक्ट लेकऱ अपनी इनकम को कई गुना बढ़ा सकते है…




