जावेद अख्तर को मिला गीतकार शैलेन्द्र स्मृति सम्मान।
शनिवार को गीतकार शैलेंद्र जी का जन्म शती समारोह आकाशवाणी केन्द्र नई दिल्ली के सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मशहूर गीतकार, साहित्यकार,फिल्मी हस्ती जावेद अख्तर साहब, मशहूर लेखक अजगर वजाहत,पद्म श्री अशोक चक्रधर, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री माधव कौशिक जी,श्री नरेश सक्सेना,डा० बुद्धि नाथ मिश्र,डा० योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण,श्री इंद्र जीत सिंह,डा० सुप्रिया जोशी, मशहूर शायर इरशाद कामिल आदि प्रसिद्ध हस्तियां इस हसीं मौके पर उपस्थित थी। रुड़की से श्री अनिल वर्मा अमरोहवी,श्रीमती मधुराका सक्सेना ,आई आई टी रुड़की सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डा०श्री सतीश मित्तल आदि ने सहभागिता की।इस अवसर पर श्री नवीन जोशी,डा सुप्रिया जोशी ने शैलेंद्र के चयनित गीतों का गायन किया। इस समारोह में अमेरिका, दुबई व मुंबई से शैलेंद्र के दो पुत्र व एक पुत्री ने भी पारिवारिक संस्मरणों को साझा किया।इस अवसर पर श्री इंद्र सिंह जी द्वारा रचित शैलेंद्र के जीवन पर केंद्रित पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया।