जल्द रिलीज़ हो रही है उर्मि नेगी की नयी फिल्म बथौं
गढ़वाल उत्तराखंड की बेहतरीन एक्टर, लेखक निर्मात्री जो स्नोवी माउंटेन प्रोडक्शन की मैंगिंग डायरेक्टर भी है और जिनकी बेहतरीन गढ़वाली मूवी “,सुभeरु घाम”, ने पिछले वर्षो में कई कीर्तिमासन स्थापित किये और कनाडा फिल्म उत्सव में भी अवार्ड जीता की दूसरी फिल्म “, बथाऊँ “, तीन चार महीनो बाद रिलीज़ होने जा रही है.
इन दिनों मुंबई स्टूडियोज में उर्मि नेगी फिल्म की फाइनल एडिटिंग में व्यस्त हैं. कोरोना के दौरान फिल्म की शूटिंग पौड़ी, चमोली जिलों और अन्य स्थानों पर की गयी. सभी लोकेशंस बहुत ही बेहतरीन थी. उर्मि नेगी के साहस की सराहना करनी होगी कि कोविड की बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौर के बावजूद वह अपनी पूरी टेकनिकल टीम और कैमरामैन के साथ मुंबई से गढ़वाल उत्तराखंड आयी और कई दिनों के वास के बाद कई रोचक और खूबसूरत लोकेशंस में शूटिंग की, बावजूद इस हकीकत के की उन्हें और कई कलाकारों को कोविड के बुरे दौर से गुजरना पढ़ा.
फिल्म की आखिरी दौर की शूटिंग मुंबई में हुई. इस बड़े बजट की बेहतरीन फिल्म जो पलायन पर आधारित है एक बहुत ही बेहतरीन सन्देश देती है जिसके गीत लीजेंडरी सिंगर और नाटक संगीत अकादमी पुरस्काr से सम्मानित नरेंद्र सिंह नेगी और मशहूर सिंगर अनुराधा निराला ने गाये.
दर्शकों को पूरी उम्मीद है की जिस तरह सुभेरू घाम ने सफलता के कई आयाम छुए उसी तरह ये फिल्म भी नयी बुलंदियों को छुएगी. फिल्म में सभी कलाकार अनुभवी हैं और लोकप्रिय भी. उर्मि नेगी को बहुत बहुत शुभकामनायें. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उर्मि नेगी की इस दूसरी फिल्म का श्रीगणेश महाराष्ट्र के गवर्नर महामहिम भगत सिंह कोशियरीजी के हाथों राज्यपाल भवन मुंबई में संपन्न होगा.
कई पुरुस्कातों से नवाज़ी गयी उर्मि नेगी ने कड़ी मेहनत लगन और संघर्षों के बाद मुंबई और उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में अपना विशिष्ट मुकाम बनाया और फ्योली सुभरु ग़म और बथायूँ का निर्माण किया.उन्होंने बेहतरीन फिल्मों चक्रचाल घरजवैं एवं अन्य फिल्मों में भी बतौर हेरोइन रोल किये.
इसके अलावा भोजपुरी नेपाली व् मराठी फिल्मों में भी लीड रोल किये. बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने मिथुन चक्रवर्थी , देवानंद राजेश खन्ना के साथ भी मुख्या किरदार बाखूबी निभाए. पौड़ी गाँव से मुंबई पहुंची उर्मि नेगी की कंपनी स्नोवी माउंटेन्स फिल्मों के अलावा डिस्कवरी चैनल के लिए भी डॉक्यूमेंट्री बनती है.