google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

जलेबी भुट्टा खाएंगे और कांग्रेस को लाएंगे, हरीश रावत के एक नया नारा


कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित जलेबी भुट्टा पार्टी काफी प्रभावशाली रही और भारी संख्या में पार्टी के आम कार्यकर्ता , महिला, पुरुष खासकर जवान लोग शामिल हुए. ये भुट्टा पार्टी हरीश रावत की पूर्व में परोसी गयी गुड़ चाय , ककड़ी , क्षेत्र व्यंजन पार्टियों की याद दिलाती है जिसमे पार्टी के नेताओं के साथ साथ आम कार्यकर्ता पुरे जोश खरोश के साथ शामिल होते रहे हैं .

रावत का पार्टी देने का ये सिलसिला काफी कारगर रहा जिसमे कई बार तो और दलों के लोग भी शामिल हुए.

कल की भुट्टा भक्षण पार्टी में रावत ने ७ अगस्त को प्रदेश और केंद्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास के बहार धरने का भी एलान किया जिसमे भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की सम्भावना है .

६ का पूर्व में फिक्स कार्यक्रम इसलिए उन्हें रद्द करना पड़ा क्योंकि उस दिन वे कांग्रेस के प्रधानमंत्री आवास को घेरने के सिलसिले में आयोजित धरने में उपस्थित होंगे.

हरीश रावत की जलेबी भुट्टा पार्टी में भले ही अच्छी तादाद में नेता और लोग उपस्थित थे लेकिन जितनी भी फोटो उन्होंने फेसबुक में डाली उनमे उनके पारम्परिक विरोधी नेता और कार्यकर्ता नहीं नज़र आ रहे हैं जिसके स्पष्ट मायने हैं कि उनके विरोधी नेता उनसे अभी भी कन्नी काटने में ही अपना भला समझ रहे हैं ठीक वैसे ही जैसे पिछले कुछ विरोध प्रदर्शनों में कांग्रेस के सभी नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन सोशल मीडिया में पोस्टेड फोटोज में हरीश रावत नदारत थे और प्रीतम सिंह सहित मौजूदा अध्यक्ष और उनके ग्रुप के सभी नेता बढ़चढ़ कर नारे लगते हुए नज़र आ रहे थे .

ये जलसा सोनिया गांधी के पक्ष और स्मृति ईरानी और भाजपा के विरुद्ध था.

मजे की बात ये है की लीक से हटकर रावत ने भाजपा के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और मदन कौशिक की जमकर सराहना की मानो उनके रावत पर कई एहसान हों, ऐसा कहना है राजनैतिक समीक्षकों का .

इस भुट्टा जलेबी पार्टी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक जबरदस्त नारा दिया .

उन्होंने कहा जलेबी भुट्टा खाएंगे और कांग्रेस को लाएंगे. प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के स्लोगन पर कटाक्ष करते हुए रावत ने कहा की उन्होंने हमेशा उत्तरखंडियत के नारे तो तवज़्जो दी है और आगे भी देते रहेंगे. उन्होंने देश और प्रदेश में निरंतर बढ़ रही बेरोजगारी , महंगाई और विपक्षी दलों के नेताओं से बदला लेने की प्रवृति के लिए केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की उनकी पार्टी और देश का विपक्ष पूरी मुस्तैदी के साथ इसका पुरजोर विरोध करेगा.

केंद्र सरकार द्वारा इंफोर्स्मेंट डायरेक्टरेट , सी बी आयी , आयकर विभाग के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब जब विपक्षी दलों के नेता उनके खिलाफ आवाज़ बुलंद करेंगे , तब तब ये विरोधी दलों के नेताओं पर इन एजेंसियों के जरिये उन्हें प्रताड़ित करते रहेंगे जिसका हम डटकर मुकाबला करेंगे कहा हरीश रावत ने.

उन्होंने सभी से आवाहन किया की वे उनके सी एम् के आवास के बाहर होने जा रहे जनसवालों पर ७ तारिक़ के धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button