चैतराम शर्मा सिलोड़ी जी के उत्तराखंड समाज में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
प्रवासी समाज को एकजुट एकमुठ करने में थी अहम भूमिका,
इस परिवर्तनशील संसार में जिसका जन्म हुआ है, उसका संसार से जाना निश्चित है। लेकिन जन्म लेना उसी का सार्थक है, जो अपने कार्यों से कुल, समाज और राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करता है।आदरणीय चेत राम शर्मा सिलोड़ी जी ने इस उक्ति को अक्षरश: चरितार्थ किया है। उत्तराखंड के वरिष्ट पत्रकार दीप सिलोड़ी के पिताजी है और उन्ही के पदचिन्हों पर आगे बढ़ते हुए उनका बेटा पत्रकार दीप सिलोड़ी समाज के प्रति मीडिया के माध्यम से सेवा कार्य कर रहे है।आपको बता दे काफी समय से बीमारी ने उनको जकड़ लिया था लड़ते रहे संघर्ष करते रहे लेकिन हिम्मत नही हारी आखिरकार पिछले दिनों 23 सितंबर की सुबह प्रभु के चरणो में चले गए उनके पीछे उनका पूरा परिवार साथ खड़ा हुआ दिखाई दिया। उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए परिवार द्वारा गरुड़ पुराण कथा का भी आयोजन किया गया जोतिषस्चार्य राजेश सती द्वारा कथा का हुआ प्रवचन।जिसमे सैकड़ों लोग रोज उनके दर्शन करने उनके निवास छतरपुर पहुंचते थे और स्वर्गीय चैतराम शर्मा सिलोड़ी जी को याद करते हुए दक्षिणी दिल्ली प्रवासी समाज,संगठनों के साथ राजनीति,सांस्कृतिक से जुड़े हुए व उत्तराखंड समाज दिल्ली एनसीआर से श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर लोग आते रहे जाते रहे और श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहे।
देश सेवा से लेकर समाज सेवा मे अपने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्यो को जो जज्बा जुनून स्वर्गीय श्री चेतराम शर्मा सिलोड़ी जी के जीवन मे प्रत्यक्ष तोर पर देखने को मिला ऐसा सामाज को जोड़ने की अदभुत कार्य सेली एक लक्ष्य के साथ बहुत कम देखने को मिलती है
समाजिक कार्यो के दोरान जब महसूस हुआ की बिना राजनेतिक भागीदारी के समाज के हितो के लिए बेहतर कार्य करना बहुत कठिन है इस सोच के साथ दिल्ली नगर निगम के चुनाव मे भागीदारी करने का निर्णय लिया उत्तराखंडी बहुल क्षेत्र कहै जाने वाले वार्ड पुष्प विहार क्षेत्र जहा निर्णायक संख्या मे मौजूद उतराखंडी समाज जो विभिन्न सरकारी पदों पर कार्यरत निवाश करता था पूर्ण उम्मीदों के साथ इस क्षेत्र को अपने कर्म सेवा स्थल के रूप मे राजनेतिक भागीदारी के लिए चयन किया और चुनाव लडा लेकिन दुर्भाग्यवश अपने ही सामाज के निर्णायक भूमिका के बावजूद पराजय ने उन सारी उम्मीदों पर पानी फिर दिया जो भावीष्य मे राजनेतिक दलों को समाज को राजनेतिक भागीदारी देने के लिए मजबूर करती लेकिन ऐसा नही हो सका।
इसे बाद भी समाज के लिए कुछ करने का जज्बा कम नही हुआ और छोटे छोटे संगठनो के बीच अपनी उपस्थिति देते रहे विभिन्न संगठनो के बीच उत्तराखंड भ्राती समिती संगम विहार संगठन मे एक बैठक के दोरान उपस्थित समाज जिसमे उपराखंडी संगम समाज उतराखंड महासंघ संगठनो के बीच सभी संस्थाओ को एक मंच एक बेनर के माध्यम से पूरी दिल्ली मे संगठन का विधानसभा स्तर पर गठन जी प्रस्ताव के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए और एक बैठक जवाहर पार्क मे रक्खी गई जिसमे उत्तराखंड समाज एकता महासंघ दिल्ली प्रदेश के गठन और मात्र एक वर्ष मे 5 विधानसभाओ मे संगठन का पूर्ण गठन और समाज को सक्रिय तोर पर संगठित करते हुए कार्य करने की जो प्रेरणा और ऊर्जा का संचार किया जिसे देखकर राजनेतिक दलों को भी समाज को राजनेतिक भागीदारी देने की आवस्यकता महसूस हुई और उत्तराखंड समाज को उन लोगो द्वारा भागीदारी देने को मजबूर होना पड़ा जो समाज को एक भीड़ का हिस्सा समझकर कोई महत्व न देकर दरकिनार करते रहते थे
उनका संदेश था जब तक उत्तराखंड समाज एकता महासंघ दिल्ली प्रदेश का विस्तार पूरी दिल्ली की गली मोहल्ले तक नही होगा तब तक सामाज को सामाजिक राजनेतिक भागीदारी का लक्ष्य पुरा नही होगा समय जरूर लगेगा लेकिन हमारे समाज की भावी पीढी अपने अशिकारो से बंचित नही रहेगी और हमारा समाज नेतृतव विहीन समाज नही रहेगा
सत्य, संयम और सेवा के अद्भुत सम्मिश्रण चेतराम शर्मा सिलोड़ी जी के लिए सदैव उतराखंड समाज मानव हित सर्वोपरि रहा। उनके जीवन का लक्ष्य स्पष्ट था। उनकी जीवन पद्धति तय थी-जो सबके हित में हो और स्वयं के लिए भी सुख देने वाला हो-ऐसा आचरण करो।आपस मे चाहे कितना भी बाद विवाद क्यों न हो लेकिन अपने सामाज की निंदा चोराहो पर या अन्य समाज के बीच मत करो
अपने समाज के प्रति हर उतराखंडी का एक ही संदेश होना चाहिए .
मेरे उत्तराखंडी समाज के जैसा कोई समाज नही
जीवन पर्यंत इसी आदर्श पर चलने और समाज को एक दृष्टि व दिशा देने वाले आदरणीय स्वर्गीय श्री चेतराम शर्मा सिलोड़ी जी आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे हों, लेकिन उनके विचार, कार्य और उनकी दृष्टि हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी और हमारे साथ समाज को पूरी उम्मीद है की उनका बेटा पत्रकार दीप सिलोड़ी उनके अधूरे सपनों को पूरा करेगे और उनकी ही तरह समाज के प्रति अपनी भागेदारियो को जैसे निभा रहे है और एक दिल्ली एनसीआर में जनपर्चित चेहरा बन कर आज समाज पत्रकार दीप सिलोड़ी को जनता है इसे है कार्य आगे भी करते रहेंगे और समाज के साथ देश का नाम भी रोशन करते रहेंगे।
पुनः स्वर्गीय चैतराम शर्मा सिलोड़ी जी को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि