google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

चार घंटे बाद भी नहीं पहुंची 108, गर्भवती ने सड़क में ही शिशु को दिया जन्म

From ground zero/ Mohan Bhulani

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के रिवाली गांव निवासी विनोद सिंह की पत्नी संगीता देवी पत्नी को बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने आपातकालीन एंबुलेंस को सूचना दी। वे संगीता को चारपाई पर बैठाकर ग्रामीणों की सहायता से तीन किमी दूर सड़क (ओखलिया) तक लाए। ओखलिया में करीब आठ बजे पहुंचे ग्रामीण इंतजार करते रहे लेकिन दोपहर 12 बजे तक एंबुलेंस नहीं आई। इस कारण महिला को यहां से 20 किमी दूर देवायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं ले जाया जा सका।

इस बीच प्रसव पीड़ा बढ़ी तो महिला ने वहीं सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। लोग जच्चा-बच्ची दोनों को चारपाई पर बैठाकर वापस गांव ले गए। पूर्व प्रधान जयपाल सिंह रावत ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से संगीता और उसकी बच्ची की जान भी जा सकती थी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार आपातकालीन 108 को फोन कर सूचना दी लेकिन उनका जवाब था कि 108 दूसरी जगह से भेजी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चार घंटे सड़क पर इंतजार करने के बावजूद 108 एबुलेंस नहीं पहुंची।

from FB

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button