चम्बा ट्रेजेडी का आखो देखा हाल
REPORT OF BHAGWAN SINGH FROM GROUND ZERO
टिहरी जिले के चंबा में आज 1 बजे के करीब चंबा में पुलिस थाने के गेट के पास बनी पार्किंग के ऊपर भारी मात्रा में मलबा गिर गया और पार्किंग में ग्राम जसपुर निवासी सुमन खंडूड़ी ने अपनी स्विफ्ट कार खड़ी की ओर अपने पत्नी पूनम ओर चार साल के बच्चे व बहिन सरस्वती को स्विफ्ट कार में बिठाकर सुमन खंडूरी अपने बच्चे के लिए कपड़े लेने के लिए चम्बा मार्किट गया जैसे ही स्विफ्ट कार से उतर कर चम्बा की तरफ जाने लगा तो तुरंत ही पहाड़ी से मलबा गिरकर स्विफ्ट के ऊपर गिर गया और स्विफ्ट के अंदर बैठे 3 लोग मलबे के अंदर दब गए,साथ ही पार्किंग में खड़ी मैक्स गाड़ी,ओर 4 दुपहिया वाहन मलबे में दबे ,घटना की जानकारी मिलते ही
जिलाधिकारी मयुर दीक्षित सीडीओ मनीष कुमार,एसएसपी नवनीत भुल्लर मौके पर पहुंचे,
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 6 जेसीबी की मदद से और एसडीआरएफ पुलिस जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर तत्काल कार्य करते हुए 3 बॉडी निकाल दी है जिन को पोस्टमार्टम के लिए बोराडी अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही सभी को निर्देश दिए हैं कि वह पहाड़ी के आसपास अपने वाहन खड़े ना करें साथ ही आसपास के घरों को खाली करने के निर्देश दे दिए I