google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

ग्राम थापली (गड़वाल) के ऐन .सी .आर में रह रहे प्रवासियों ने किया भव्य पहाड़ी कार्यक्रम का आयोजन


नोएडा में कल 5 जनवरी 2025 रविवार को ग्राम थापली सहयोग समिती (कफोलस्यूं) द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह सेक्टर 31 के गोल्डन ट्री होटल में आयोजित हुआ। जिसमे (ऐन .सी.आर) से आए समस्त परिवार जनों का सम्पूर्ण सहयोग मिला। बड़ी बात है कि सहयोग के लिए देहरादून और पहांड से भी परिवार जुड़े। थापली गावं की जय,कुल देवी मां ज्वालपा, ग्राम देवता भैरवनाथ जी, कुल देवता नागराजा जी की जय, अपने पितरों की जय से सबने मिलकर उत्साहवर्धक उदघोष किया। अध्यक्ष श्रीधर नैथानी जी द्वारा भैरवनाथ जी के मंदिर निर्माण की प्रगती एंव मई अतं एंव जून में आगामी मंदिर पूजन की सूचना दी गई। ग्राम विकास पर भी गहन चिंतन हुआ। ढोल डामर पहाड़ी गीत, संगीत और नृत्य ने समा बांधकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। नोएडा आयोजन में प्रमुखत मंजुल थपलियाल, अतुल थपलियाल, कुलदीप थपलियाल, सुशील मिश्रा और अन्य युवा एवम वरिष्ठ सहयोगी अग्रसर रहे। जलपान के दौरान सबने ऐसे कार्यक्रम निरंतर करने पर सहमती बनाई और तत्पश्चात प्रस्थान किया। आशा है दूर से आए साथिगण सब सकुशल घर पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button