गृह मंत्री जे पी नड्डा से मिले , फड़नवीस भी दोनों से मिले , एकनाथ शिंदे भी दिल्ली पहुँच रहे हैं , भाजपा और बागी विधायकों की नयी सरकार बनाने की मुहीम तेज !

भारतीय जनता पार्टी ने शिव सेना के बगावती नेता एकनाथ शिंदे और विधायकों के साथ मिलकर सर्कार बनाने का औपचारिक मन बना लिया है. कुछ देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके निवास पर मिले . इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस असम से सीधे दिल्ली पहुंचे और उन्होंने पहले जे पी नड्डा से मुलाकात की और बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से. इसी मुलाकात के बाद अमित शाह तुरंत भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मिले. दिल्ली में भाजपा ने शिव सेना के बागी विधायकों और कुछ निर्दलीयों के साथ सरकार बनाने का औपचारिक फैसला ले लिया है. २९ जून को सभी बागी विधायकों को ११ बजे मुंबई हाजिर रहने की हिदायत दे दी गयी है. बागी शिव सेना और निर्दलीय विधायक जिनकी संख्या लगभग ३९ बतायी जा यही है वे असम के एक पांच तारा होटल में ठहरे हुए हैं .

इसी बीच शिव सेना के नेता संजय राउत ने शिव सेना के बागी विधायकों को जिन्दा लाश करार दिया वही दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने बागियों से भावात्मक अपील की की वे किसी की गलतियों से गुमराह न हों . पत्रकारों से गुवाहाटी में बातचीत करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा की हम शिव सेना में ही हैं, हम अलग पार्टी नहीं बना रहे हैं , बल्कि हिंदुत्व के मुद्दे को आगे ले जा रहे हैं जो बालासाहेब ठाकरे का हमेशा से स्टैंड रहा है . इसी बीच इस सारे घटनाक्रम में महाराष्ट्र के गवर्नर की भूमिका काफी अहम् मानी जा रही है . फ़िलहाल सारे घटनाक्रम पर राज्यपाल की गहन नज़र है . अब सवाल ये है की राज्यपाल को नो कॉन्फिडेंस की चिठ्ठी कौन देगा. ऐसा भी कहा जा रहा है की बागी निर्दलीय विधायक फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल को चिठ्ठी भेज सकते हैं. लेकिन एक पक्ष ये भी है की जब तक कौंसिल आफ मिनिस्टर्स ये नहीं कहते की उनकी सरकार अल्पमत या खतरे मैं है जब तक राज्यपाल फ्लोर टेस्ट की इजाजत देने के लिए एंटाइटिल्ड नहीं हैं. ये भी खबर है की दिल्ली में भाजपा ने पहले से ही भविष्य में घठित होने जा रही सरकार का मंत्रिमंडल भी तय कर लिया है जिसमे फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री , इस मंत्रिमंडल में एकनाथ शिंदे ग्रुप के १३ मंत्री होंगे जिनमे ८ कैबिनेट मिनिस्टर होंगे और अन्य राज्य मंत्री. दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस के साथ जाने माने वकील महेश जेठमलानी भी थे . ऐसी भी खबर है की एकनाथ शिंदे भी दिल्ली आ सकते हैं . इस सारे घटनाक्रम में बदलाव तभी आया जब से सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली और भाजपा व् एकनाथ शिंदे हरकत में आ गए नयी सरकार बनाने के सन्दर्भ में. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक उद्धव ठाकरे के साथ इस समय ऍन सी पी के ५३ कांग्रेस के ४४ और अन्य १२ विधायक हैं जिनका कुल योग है : १२५ जबकि उनके विरुद्ध भाजपा के १०६ , शिव सेना बागी ३९ , एम वी ऐ बागी १० और ऍन ड्डी ए समर्थक ७ विधायक हैं जिनका योग : १६२ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *