गाज़ियाबाद की संस्था शिक्षा से शिखर तक ने नेशनल साइंस सेंटर की वर्कशॉप में तीसरा स्थान प्राप्त किया
गाज़ियाबाद की संस्था शिक्षा से शिखर तक ने नेशनल साइंस सेंटर की वर्कशॉप में तीसरा स्थान प्राप्त किया I
नेशनल साइंस सेंटर में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से नेशनल साइंस सेंटर में तीन दिवसीय वर्क शॉप कबाड़ से कला का आयोजन किया गया।
नेशनल साइंस सेंटर दिल्ली और एशिया के सबसे बड़े विज्ञान केंद्रों में से एक है।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के डारेक्टर गब्बर सिंह जी व नेशनल साइंस सेंटर के डारेक्टर से संस्था को उसके कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र व उपहार प्राप्त हुए ।
संस्था की अध्यक्ष रजनी ढौंडियाल जोशी ने बताया कि उनका यह पहला अनुभव था जहां बच्चों ने कबाड़ से अपनी बेहतरीन कला को प्रदर्शित किया हमारे कार्यशाला की मुख्य थीम पानी बचाओ हरियाली लाओ प्रकृति बचाओ प्रस्तुत किया।
संस्था के बच्चे सभी स्लम से आते हैं तो उनके लिए यह बहुत ही अनुभव भरा दौर रहा और कहीं ना कहीं पूरा विश्वास है कि जो भी वर्कशॉप मे वो सीखकर गए एक ना एक दिन इसी से वह अपना स्वरोजगार शुरू करके अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनकर वो आगे बढ़ सकते हैं, और यह संस्था के लिए गौरवशाली पल रहा जिसमें दिल्ली आर्ट ऑफ़ कॉलेज के बच्चों के समूह ने भी अपनी बड़े प्रोजेक्ट को लेकर भागीदारी निभाई, जिसमें शिक्षा से शिखर तक संस्था को बुलबुल मैडम का भी पूरा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।