गढ़वाल हितैषिणी सभा की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में उभरी भारी भीड़


24 मार्च सोमवार को सांय 6:00 बजे गढ़वाल भवन पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली के खचा-खच भरे भागीरथी सभागार में आयोजित एक भव्य व गरिमामय समारोह में गढ़वाल हितैषिणी सभा की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के दस पदाधिकारियों एवम 15 कार्यकारिणी सदस्यों ने ईश्वर को साक्षी मानकर पद एवम गोपनीयता की शपथ लेकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। सनद रहे सभा के 16 मार्च को संपन्न चुनाव में सूरत सिंह रावत व पवन कुमार मैठानी पैनल नं-2 विजयी रहा था।


शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ वैदिक विद्वान डॉ.मधुकर द्विवेदी, आचार्य रामशरण धस्माना, आचार्य भास्कर जोशी सहित अन्य विद्वानों के वैदिक मंत्रों के साथ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम दो भागों में संपन्न हुआ। प्रथम भाग शपथ ग्रहण समारोह का रहा। जिसका संचालन सभा वरिष्ठ पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा ने किया। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवम गोपनीयता की शपथ सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी ने दिलवायी। शपथ ग्रहण के बाद सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया व चुनाव अधिकारी इंजि. विनोद कुमार नौटियाल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया।


समारोह के दूसरे भाग का संचालन नव-निर्वाचित महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने किया। इस भाग में सभा के पूर्व पदाधिकारियों के साथ-साथ चुनाव में सहयोग करने के लिए सभा के वरिष्ठ सदस्यों एवम समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।






इस अवसर सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने जनता को विश्वास दिलाया कि गढवाल हितैषिणी सभा व भवन की बेहतरी हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सभा के कोर्ट में चल रहे केसों की हम मजबूती से पैरवी करेंगे।
समारोह को महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने संबोधित करते हुए कहा कि गढवाल भवन हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिला है। जो कि हमारे लिए एक धरोहर है। सबसे पहले मैं अपने पूर्वजों को नमन करते हुए उन्हें अपनी भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सभा के सभी आजीवन सदस्यों को सम्मान देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
कार्यक्रम का समापन उपाध्यक्ष अधिवक्ता शैलेन्द्र नेगी के धन्यवाद करने के साथ हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह में निगम पार्षद वीर सिंह पवांर, दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट संदीप शर्मा, पूर्व प्रोविडेंट फंड कमिश्नर वी.एन.शर्मा, समाज सेवी बृजमोहन उप्रेती, पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, निवर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा, पूर्व महासचिव द्वारका प्रसाद भट्ट, निवर्तमान महासचिव मंगल सिंह नेगी, पूर्व कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सजवाण, पूर्व कोषाध्यक्ष राजेश राणा निवर्तमान कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह जायड़ा, टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ सुरेशानंद बसलियाल, सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य श्रीकिरत सिंह रावत, नारायण सिंह रावत, महावीर सिंह केमवाल, लाखीराम डबराल, टी.एस.भंडारी, कमल सिंह गुसांई, धन सिंह नेगी, गढ़वाली फिल्मों के सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राकेश गौड़, गढ़देशीय भ्रातृ मंडल -यमुनापार के महासचिव कमल सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राणा, शंभू प्रसाद ग्वाड़ी, कुलदीप केमवाल, देवेन्द्र सिंह रावत, राकेश डंडरियाल, गढवाल समाज संगठन लक्ष्मी नगर से विजय उप्रेती, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, संपादक यू.के.नेशनन्यूज एवं निदेशक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया सुनील नेगी, गढ़वाल भ्रातृ मंडल मयूर विहार के अध्यक्ष अशोक जोशी, मनोज रतुड़ी, अशोक गुसांई, एडवोकेट कुलदीप परिहार, राकेश कोटनाला, अनिल जोशी , , योगेश भट्ट, सतेंद्र रावत, ए.स.पी.(से नि.) सतीश शर्मा, एसीपी (से.नि.) कैलाश गौनियाल, मुरली सिंह नेगी, ब्यूरोक्रेट्स ओ.पी.जोशी, उदय पुर मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, वरिष्ठ साहित्यकार जबर सिंह कैंतुरा, दिनेश ध्यानी, दर्शन सिंह रावत, जगमोहन सिंह जगमोरा, गढदेशी, रमेश घिल्डियाल, कैलाश धस्माना आंदोलनकारी हुक्म सिंह कंडारी, बलदेव कुमई, डॉ. शिव प्रसाद लखेड़ा, डॉ. पवांर, राकेश धस्माना, भागीरथ प्रसाद ध्यानी, सतीश गौनियाल , मुकेश सुंद्रियाल, प्रोफेसर (डॉ.) सुरेश बंदूनी, राकेश बुडाकोटी, सुनील कपरवाण, दिनेश चंद्र जखवाल, कृष्ण कुमार ममगांई, संजय उनियाल , आदित्य घिल्डियाल, प्रीतम गुसांई, राकेश प्रसाद भट्ट, हरीश भद्री, पी.एल.बेलवाल, नेत्रमणी कपरवाण, वीरेन्द्र नौटियाल, सुनील भंडारी, पृथ्वी रावत, प्रभाकर पोखरियाल, विजय गुसांई, पुष्कर करांसी, मनोरमा तिवारी भट्ट, सीमा गुसांई, रेनू उनियाल, लक्ष्मी नेगी, बबिता नेगी,कोमल राणा, कृष्णा गौड़, कमला राणा, प्रीति कोटनाला, निर्मल कोटनाला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

