गंगा सुरक्षा समिति ने किया गंगा स्वच्छता जनजागरूकता अभियान का श्रीगणेश

ऋषिकेश। जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति की ओर से समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान एवं स्वजल परियोजना की सामुदायिक विकास अधिकारी मंजू जोशी के संयुक्त संयोजन में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान,श्रमदान का आयोजन त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में किया गया।इस अवसर पर समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने उपस्थित छात्र समुदाय एवं उपस्थिति को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई।उन्होंने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि 16 से 31 मार्च तक देश के विभिन्न भागों में गंगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जबकि नव संवत्सर के साथ चैत्र नवरात्र भी चल रहे हैं।इससे इस अभियान का महत्व और भी बढ़ जाता है।सनातन संस्कृति और हमारे पर्व पुरातनकाल से ही प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देते है।नवरात्र में माता के नौ स्वरूपों की पूजा का महात्म्य है जिसमें प्रथम दिवस माँ शैल पुत्री प्रकृति के रूप की पूजा की जाती है।यदि हम प्रकृति का सम्मान नहीं करते हैं तो माँ भगवती की पूजा कैसे सार्थक सिद्ध होगी।माँ भगवती गंगाजी अविरल बहती रहें उनके गर्भ में पलने वाले सभी जलीय जीव सुरक्षित रहें इसके लिए हमें स्वयं की भागीदारी तय करनी होगी।इस अवसर पर हैप्पी होम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर एक कुन्तल से अधिक प्लास्टिक वेस्ट और पुराने कपड़े कचरा एकत्र किया जिसे निस्तारण के लिए सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा एवं गुरमीतसिंह के हवाले कर दिया।मौके पर उपस्थित नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकान्त भट्ट ने जिला गंगा सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में निगम की ओर से सहयोग का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वजल परियोजना की सामुदायिक विकास अधिकारी एवं एक दिवसीय कार्यक्रम की प्रभारी मंजूजोशी एवं नामित सदस्य विनोद जुगलान के संयुक्त संयोजन में चले इस कार्यक्रम में जनजागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।इस अवसर पर स्वजल परियोजना की सूचना प्रबंधन अधिकारी विनीता रमोला,शिक्षिका पूजा गुसाईं,नेहा तिवाड़ी, निधि रावत,अशोक कुमार,नवनीत चंद्रा,नीरज कुमार,महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *