google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

खंडूरी के बर्थडे से लेकर मनीष की भांजी की विदाई तक करन माहरा …..

From the FB Wall of Gajendra Rawat
भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे के विजय बहुगुणा और रीता बहुगुणा जोशी के भतीजे साकेत बहुगुणा सौरभ बहुगुणा ऋतु खंडूरी के भाई मनीष खंडूरी के भाजपा में जाने का सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को हुआ है .करण माहरा वही शख्सियत है जो मनीष के मोह जाल से सबसे प्रभावित थे जिन्हे खंडूरी बहुगुणा परिवार का दलबदल कभी नजर ही नहीं आया .जिन्होंने मनीष खंडूरी को न सिर्फ गढ़वाल कांग्रेस का भविष्य बता कर अपनी ही पार्टी में विद्रोह की स्थिति ला दी थी . कुछ दिन पहले मनीष खंडूरी और माहरा गढ़वालियों की उत्तराखंडियत पर थूक रहे थे. तब भाजपा वाले मनीष खंडूरी और माहरा का पुतला फूंक रहे थे .करण महारा सार्वजनिक मंचों से कहते थे कि मनीष खंडूरी बहुगुणा और खंडूरी परिवार की विरासत को कांग्रेस में आगे बढ़ा रहे हैं. गढ़वाल में कांग्रेस के वह सबसे बड़े नेता है मनीष को गले में लटकाते हुए करण माहरा कभी जनरल मोचन खंडूरी के जन्मदिन का केक खाने उनके घर जाते तो कई बार मनीष खंडूरी की बहन ऋतु खंडूरी के घर पर दिखाई देते .मनीष खंडूरी को महान साबित करते-करते करण माहरा यह भूल गए की उस गढ़वाल क्षेत्र में कांग्रेस के भीतर ऐसे तमाम बड़े नेता थे जो कि अभी तक कांग्रेस में ही है को आखिरकार क्यों दरकिनार किया जा रहा था. बहरहाल करण माहरा के अध्यक्ष रहते जिस प्रकार से मनीष खंडूरी ने करण माहरा को आइना दिखाया है वह करण माहरा की राजनीतिक समझ और अनुभव पर भी बहुत सारे सवाल खड़े करता है ..आने वाले वक्त में कारण माहरा इन तमाम विषयों से कैसे पार पाएंगे इस पर भी लोगों की नजर रहेगी बहरहाल खंडूरी ने तो अपना काम कर दिया है जिसके लिए खंडूरी बहुगुणा परिवार फेमस है यानी कुर्सी पाने के लिए दलबदल
@followers

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button