केदार घाटी का लाल मरणोपरांत हुआ अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित।

  संयुक्त  राष्ट्र शांति सेना में सेवा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले   हवलदार संजय सिंह पुष्पवान पुत्र श्री दौलत सिंह पुष्पवान 11 गढ़वाल राइफल को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शहीद संजय सिंह , ग्राम सभा पैंज किमाणा , ऊखीमठ निवासी थे ।
   हवलदार संजय सिंह,  डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (MONUSCO) में यूनाइटेड नेशंस स्टैबलाइजेश मिशन के साथ तैनात किया गया था । उन्हें तथा ब्रिगेडियर जनरल (संयुक्त  राष्ट्र शांति सेना का पद) अमिताभ झा को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 29 मई को यूनाइटेड नेशंस में एक समारोह में मरणोपरांत " डैग हैमरस्कॉल्ड पदक " से सम्मानित करने की घोषणा हुई थी,

 आज शहीद के घर पर उनकी यूनिट से सूबेदार धर्मेंद्र सिंह और नायक आशीष सिंह द्वारा यह पदक शहीद की पत्नी श्रीमती आशा देवी व पिता श्री दौलत सिंह पुष्पवान क़ो सौंपा गया, इस अवसर पर समस्त ग्रामीण महिलाए,पूर्व सैनिक, क्षेत्रीय प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत ऊखींमठ श्रीमती Kubja Dharmwan जी के साथ रहना का मौका मिला I

    
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *