केंद्र और दिल्ली सरकार की उपेक्षा से रिठाला से बवाना- नरेला मैट्रो रुट पिछले 23सालों से अटकाया, भटकाया और लटकाया जा रहा है:.दयानंद वत्स
रिठाला, बवाना, नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति की और से आज नरेला और बवाना क्षेत्र की सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की और से समाजसेवी श्री हेमराज बंसल, श्रीकृष्ण दास गुप्ता,श्री एन.डी अरोडा और श्री प्रदीप मंगल ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स बरवाला, बिजेंद्र डबास मुबारक डबास, सतबीर सिंह राणा मुखमेलपुर, दरियापुर कलां गाँव के निवासी मनोनीत निगम पार्षद श्री विनोद सहरावत, नरेला से समाजसेवी श्री राजेंद्र सिंघल,श्री राजिंद्र सिंह पदम सहित बडी संख्या में लोगों ने बैठक में शिरकत की। अपने संबोधन में दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष श्री दयानंद वत्स ने कहा कि मैट्रो के पहले ही फेज में शाहदरा से बरवाला मैट्रो रुट स्वीकृत था। लेकिन पिछले 23सालों से इस रुट को विभिन्न कारणों से इसे रिठाला पर ही रोक दिया गया है। बाद में दिल्ली मैट्रो ने इसे फेज- 4 में बवाना होकर नरेला तक चलाने की बात कही। लगभग 23सालों से इस प्रथम चरण में ही स्वीकृत परियोजना को केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा अटकाया, भटकाया और लटकाया जा रहा है।
श्री वत्स ने कहा कि मैट्रो इन 23सालों में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से होती हुई हरियाणा और यूपी एनसीआर तक पहुंच गयी लेकिन दोनों ही सरकारों की उपेक्षा से बाहरी उत्तर पश्चिमी दिल्ली का बहुत बडा बवाना और नरेला क्षेत्र मैट्रो सेवा से वंचित किया हुआ है। दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स बरवाला ने इस संबंध में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के उप-राज्यपाल, दिल्ली मैट्रो रेल निगम और डीडीए के अधिकारियों को ट्वीट करके उनसे इस रुट की लाईन का काम जल्दी शुरू कराने की मांग की है। श्री वत्स पहले भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करके केंद्र और दिल्ली सरकार से इस रुट की लाईन का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करवाने की अपील कर चुके हैं। लेकिन इस लाईन को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स बरवाला ने पुन: इस संबंध में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के उप-राज्यपाल, दिल्ली मैट्रो रेल निगम और डीडीए के अधिकारियों को ट्वीट करके उनसे इस रुट की लाईन का काम जल्दी शुरू कराने की मांग की है।