किरण नेगी के हत्यारों को फांसी दिए जाने हेतु जंतर मंतर में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना
रविवार को राष्ट्रीय धरना स्थल जंतर मंतर पर अनामिका केस वा अंकिता भंडारी के कातिलों को जल्द से जल्द सजा हो एक लिए धरना हुआ, इसमें उत्तराखंड पत्रकार फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी पत्रकार,गढ़वाल हितेषणी सभा से अजय बिष्ट, आजाद नेगी, जगत पंवार में खुद शामिल थे, साथ ही भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर के जगत सिंह बिष्ट, प्रेमा सिंह धोनी, पत्रकार आंदोलनकारी देव सिंह रावत रोशनी चमोली, सतेंदर सिंह नेगी पत्रकार, हरीश असवाल, प्रकाश बिष्ट पत्रकार, लक्ष्मी नेगी, मंजु रतूड़ी, रजनी जोशी, प्रताप थलवाल, प्रताप नेगी, जयेंद्र नेगी, अमर चंद, सुरिंद्र रावत, सुखदेव रावत, विजय गुसाईं, सर्च माय चाइल्ड की कुसुम भट्ट कंडवाल, मनोज आर्य, देवेंद्र बिष्ट , पंचम सिंह रावत, बृज मोहन सेमवाल, दीपिका नयाल, उषा ममगाई, एमएसपी पार्टी के सुधीर नेगी, कमल ध्यानी वा कुंवर सिंह नेगी वा उनकी पत्नी आदि मौजूद थे। महिलाओं पर अत्याचार के विरुद्ध बहुत गुस्सा था। कातिलों को फांसी हो नारे बीच बीच मे लगते रहे द्वारका आरडब्ल्यूए के महासचिव शर्मा सहित अक्षरधाम apartment द्वारका से बुरारी नजफगढ़, पालम से भी काफी संख्या में लोग मोजूद थे। देश भर के पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन था तो उत्तराखण्ड से भी काफी संख्या में पुर्व सैनिकों की भागेदारी थी, वो लोग भी इस धरने में शामिल हुए।