
सर्व समाज के सैकड़ों लोगों जिसमे महिलाएं , युवा , बुजुर्ग पत्रकार बुद्धिजीवी , सामाजिक कार्यकर्ता भरी संख्या में शामिल थे , ने ९ फरवरी को नितभया चौक अक्षरधाम सेक्टर १९ द्वारका में एक जबरदस्त कैंडल मार्च प्रोटेस्ट किया.कैंडल मार्च में स्वर्गीय किरण नेगी के माता पिता और वसंत विहार की दामिनी के माता पिता भी उपस्थित थे और स्वर्गीय किरण नेगी के हत्यारों को फांसी दो , सुप्रीम कोर्ट का फैसला वापस लो आदि नारे लगा रहे थे , सभी प्रदर्शनकारी पुरे जोश खरोश के साथ गुस्से में हाथ में मोमबत्ती और प्लेकार्ड्स लिए हुए किरण नेगी के हत्यारों को तुरंत फांसी देने की मांग कर रहे थे . करीब दो किलोमीटर की पदयात्रा के बाद यह कैंडल मार्च निर्भया चौक में ख़त्म हुआ जिसे कई लोगों ने सम्बोधित किया और सामूहिक प्रतिज्ञा ली की जब तक स्वर्गीय किरण नेगी के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे , सभी ने माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन रिव्यु पेटिशन एडमिट करने के निर्णय का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि लगता है अब पीड़ित परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा. इस कैंडल मार्च में अन्य लोगों के साथ उत्तराखंड पत्रकार फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी , वरिष्ठ पत्रकार एक्टिविस्ट चारु तिवारी , पूर्व एसीपी सतीश नौडियाल , सामाजिक कार्यकत्री लक्ष्मी नेगी , स्वर्गीय किरण नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी माताजी , आप के नेता और रिव्यु पिटीशनर बृजमोहन उप्रेती , कई सामाजिक संगठनों के लोग , सर्व सामाजिक के नेता पंकज लांगुरिया , मिनाक्षी कंडवाल , गुसाईंजी , मुरारीलाल खेंदुरि गढ़वाल हितेषिणी सभा के अध्यक्ष अजय बिष्टजी ,ब्रिज सेमवाल आदि विशेष तौर पर शामिल थे .
Suwarn Rawat
The candlelight procession of people will help justice for Kiran Negi.