कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी पौड़ी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पीड़िता के परिवार से बात की , संवेदना दी और फास्ट एक कोर्ट के जरिये सख्त सजा की मांग की
BY JAGAN NEGI
देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश (उत्तराखंड) में अंकिता भंडारी के साथ जो हृदयविदारक दुःखद घटना हुई उसने सबका दिल दहला दिया है, इस हत्याकांड से जहां पूरा पहाड़ आहत है ।
आज उत्तराखंड के कांग्रेस नेता मनीष खण्डूडी ने पौड़ी गढ़वाल के DM Dr Vijay Kumar Jogdande (IAS) से बात की।
खंण्डूरी जी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की तथा हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की ।
पूर्व पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी श्री मनीष खण्डूडी ने हत्याकांड के मामले की जल्द से जल्द जांच के लिए फास्ट टैक कोर्ट में चलाने लिए भी कहा ।
कल ऋषिकेश में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम हुआ व कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यहाँ श्री नगर में अंकिता भंडारी के परिजनों ने स्पष्ट किया है की पोस्टमार्टम की आफिशियल रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाती तब तक अंकिता का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा।
मनीष ने आज अंकिता भंडारी के परिवार से बात की एवं अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें विश्वास दिलाया की पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय व इस जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हर संभव तरीके से वे परिवार के साथ है।
श्री मनीष खण्डूडी की सरकार से ये भी माँग है कि पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।