कल 10 फरवरी से दिल्ली एनसीआर में एक साथ छ: मल्टीप्लेक्स में गढ़वाली फ़िल्म “मेरु गौं” दिखाई जाएगी। तो आइए और हिस्सा बनिए इस सुपर हिट ऐतिहासिक फिल्म का और उसे और सफल बनाए ।
द्वारका में वेगास मॉल रोज दोपहर 1.20 बजे
रोहिणी सेक्टर 3 में M2K मॉल, रोज दोपहर 1.30 बजे 3.आर के पुरम में PVR संगम, रोज दोपहर 3.40 बजे 4.गुड़गांव में रोलिंग ओमेक्स मॉल, रोज दोपहर 1.40 बजे 5.फरीदाबाद में सिल्वर सिटी मॉल रोज दोपहर 12.30 बजे 6.गाजियाबाद इंदिरापुरम में जयपुरिया मॉल, रोज दोपहर 2 बजे [09/02, 20:50] Dr kaleshwari: यह फिल्म मात्र एक फिल्म ना होकर कुछ सुलगते सवालों मसलन उत्तराखंड की भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल कराने, बेेहतर स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, 2026 में होने वाले परिसीमन पर विमर्श, स्थायी राजधानी का मसला, बेरोज़गारी, पहाड़ी राज्य की अवधारणा को ख़त्म करती राजनीतिक चालें, पलायन के मुख्य बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा, गाँवों के अतिरिक्त छोट-छोटे शहरों को विकसित कर हर प्रकार की सुविधा प्रदेशवासियों को मुहैय्या करवाना जैसे मुद्दों को लेकर बनाई गई है।
फिल्म के निर्माता राकेश गौड़ जी व लेखक निर्देशक अनुज जोशी ने निवेदन किया है कि अपने गाँव व अपनी भाषा से प्रेम करने वाले दिल्ली एन सी आर में रह रहे सभी प्रवासी भाई बहिनों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।