google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
India

दो साल के लिए धरे गए मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी

मशहूर पंजाबी पॉप और बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी को पटिआला जेल भेज दिया गया है. उनकी गिरफ़्तारी वीरवार के दिन हुई जब पटिआला की एडिशनल सेशंस जज एच एस ग्रेवाल ने २०१८ को उन्हें मिली जमानत को रद्द कर दिया और उनकी तमाम दलीलों को खारिज कर दिया . दलेर मेहंदी पर कबूतरबाज़ी का आरोप था और उनके खिलाफ २०१३ को इमीग्रेशन फ्रॉड केस दर्ज़ हुए थे – आई पी सी की धरा ४२० धोखाधड़ी और धरा १२० बी षड्यंत्र के तहत. उन्हें २ साल की सज़ा हुई थी . ये सज़ा उन्हें जुडिशल मजिस्ट्रेट निधि सरीन ने २०१८ दी थी लेकिन दलेर मेहंदी ने तब जमानत प्राप्त करने में सफलता हासिल कर ली थी. गौरतलब है की वर्ष २००३ १९ सितंबर को पटिआला सदर पुलिस स्टेशन में पटिआला के बलबीरा गाँव के बक्शीश सिंह ने दलेर मेहंदी के विरुद्ध ऍफ़ आयी आर दर्ज़ कराई थी जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था की मेहंदी , उनके भाई शमशेर सिंह और अन्य लोगों ने उनसे १३ लाख रुपये उन्हें कनाडा भेजने के नाम पर उनसे ठग लिए जो उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर इकठा किये थे . इन्होने उन्हें कनाडा तो भेजा नहीं ऊपर से १३ लाख रुपये ठग लिए और मारने की धमकी भी दी. दलेर मेहंदी का भाई शमशेर सिंह और एक अन्य व्यक्ति इसी दौरान दिवंगत हो गए और अन्य भाग गए जिन्हे पुलिस द्वारा अब्स्कोंडर घोषित कर दिया है. दलेर मेहंदी के वकील एल एम्म गुलाटी ने कहा की वे हायर कोर्ट में रिलीफ के लिए गए थे लेकिन उनके अनुरोध को नामंजूर कर दिया गया.

गौर तलब है की दलेर मेहंदी के खिलाफ तीस शिकायतें दर्ज़ हैं , ये सभी मामले इललीगल इमीग्रेशन फ्रॉड ( कबुतरबाज़ी) के हैं जिनमे १६१ सी आर पी सी के अंतर्गत स्टेटमेंट्स दर्ज़ की जा चुकी हैं . वे १९९८ और १९९९ में दो म्यूजिकल ग्रुप्स को अमेरिका ले गए ठगे और इस ट्रूप के १० युवाओं को गैर क़ानूनी तौर पर अमरीका छोड़ दिया गया था. उनके खिलाफ कई शिकायतें थी की दलेर और उनके भाई शमशेर सिंह इ कई लोगों से लाखों रुपये लिए लेकिन उन्हें वे अमेरिका नहीं ले गए. पुलिस ने दलेर के कनाट प्लेस ऑफिस में भी छापा मारा और कई इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स बरामद किये. वे दिल्ली अर्जुन नगर में रहते हैं. उनका मोडस ओपेरंडी था की वे लोगो को अपने म्यूजिकल ट्रुप में मुसिशन्स बनाकर ले जाते थे और बदले में बड़ी रकम लेते थे.

पंजाबी पॉप और बाद में बॉलीवुड में दलेर मेहंदी ने खासा नाम कमाया. उनका मशहूर गाना बोलो ता रा रा रा पहला एल्बम था जिसने देश िदेश में खासी धूम मचा दी . इसकी २ करोड़ कपीस बिकें , उनका दूसरा एल्बम दर्दी रब रब था जिसने पुनः धूम मचाई , जो हर शादी में आज भी बजते हैं. फिल्म मृत्युदाता के लिए बने उनके न न न रे अलबम जिसे सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने लिप सिंगिंग दी के १.५ कपीस बिकीं , १९९८ में उनका म्यूजिक वीडियो तुनक टुनम की २५ मिलियन / २.५ करोड़ का बिज़नेस दिया . उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गीत गाये जो सुपर डुपर हिट रहे .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button