ऐमोन- ऑस्ट्रेलियन इमिग्रेंट्स आर्गेनाइजेशन्स नेटवर्क के डेलिगेशन ने 21 सितम्बर को रोड एवम ट्रांसपोर्ट राज्य मंत्री अजेय टमटा से की लंबी मुलाकात

ऐमोन- ऑस्ट्रेलियन इमिग्रेंट्स आर्गेनाइजेशन्स नेटवर्क के डेलिगेशन ने 21 सितम्बर को रोड एवम ट्रांसपोर्ट राज्य मंत्री श्री अजेय टमटा जी से लंबी मुलाकात की। रोड सुरक्षा, पॉल्यूशन कंट्रोल, सी ऐस आर, ऑस्ट्रेलिया इंडिया संयुक्त कार्यक्रमों पर गहन विचार विमर्श हुआ। हमारे ग्राम थापली ( पौड़ी गड़वाल ) के रोड निर्माण के लिए भी बातचीत हुई। उनके आफिस के सहयोग से ग्राम थापली के लिए दो सांकेतिक साईनेज बोर्ड शीर्ष हाईवे और ग्राम के समीप लगने जा रहे है। मंजुल थपलियाल ( संस्थापक विजन अहेड फाउंडेशन) और ऐमोन भारत के राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व कारी, ऐमोन ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन मनोज कुमार, संस्थापक निर्मल सिंह नामधारी, सी.ऐ उमेश त्यागी, मंत्री जी के साथ इस मीटिंग में शामिल हुए। मनोज कुमार जो आस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी का प्रतिनिधित्व करते है, उन्होने शीघ्र ही मंत्री जी को ऑस्ट्रेलिया आने के लिए आधिकारिक निमंत्रण भेजने की पेशकश की। वार्ता काफी सार्थक रही और विभिन्न मुद्दो पर केंद्रित रही।