







THESE PICTURES OF SOME LOCALITIES OF DEHRADUN DO SPEAKS OF THE SORRY STATE OF AFFAIRS OF THE PRESENT RULING DISPENSATION.
देहरादून
देहरादून मास्टर प्लान-2041 के ड्राफ्ट को लेकर एक तरफ जहां अब देहरादून के अनेक रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिशन और अन्य नागरिक संगठन मुखर हो गये हैं और आपत्तियां दर्ज कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देहरादून और उत्तराखंड के अनेक मुद्दों पर काम करने वाली संस्था एसडीसी फाउंडेशन ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकारण (एमडीडीए) को पब्लिक इंगेजमेंट पर 10 सुझावों का एक टेम्पलेट भेजा है । इन सुझावों में मास्टर प्लान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुझाव और आपत्तियां दर्ज करवाने की जरूरत बताई गई है। इसके अलावा सुझाव और आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2023 को तीन महीने बढ़ाकर 31 जुलाई ,2023 करने पर विशेष ज़ोर दिया गया है।
एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि वे इस संबंध में एमडीडीए को 10 सुझाव भेज रहे हैं। इसी के साथ वे एमडीडीए के चेयरमैन को भी एक पत्र भेज रहे हैं। उनका कहना है कि मास्टर प्लान 2041 के ड्राफ्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा सुझाव इस पर लोगों से मांगे जाएं, ताकि शहर के विकास में आम लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा मुख्य तौर पर सुझाव और आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2023 के बजाय तीन महीने बढ़ाकर 31 जुलाई, 2023 की जाए।
अनूप नौटियाल ने कहा कि इस ड्राफ्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा अख़बारों, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन देकर लोगों को इस मामले में जागरूक किया जाए। इसके साथ ही आम जनता के मीटिंग की जाएं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रचार किया जाए। उनका यह भी मानना है कि जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, वह बहुत कठिन है और सभी की समझ में नहीं आ सकता। इसलिए जरूरी है कि ड्राफ्ट का सरल हिन्दी में ट्रांसलेशन किया जाए और 15-20 पेज की एक एग्जीक्यूटिव समरी भी बनाई जाए, ताकि लोग आसानी से और कम समय में मास्टर प्लान के मसौदे को समझ सकें और उस पर अपनी राय दे सकें।
ड्राफ्ट मास्टर प्लान पर पब्लिक इंगेजमेंट के 10 सुझाव
- विभिन्न वार्डों में सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक मीटिंग करके लोगों को मास्टर प्लान के बारे में बताया जाए। देहरादून शहर को पांच जोन में नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल मे बाँट कर हर सप्ताह एक बैठक की जाए। अगले 5 हफ़्तों मे ऐसी 5 बैठकें की जाएं।
- एमडीडीए के फेसबुक पेज पर 34 हजार फॉलोअर हैं, लेकिन इस पेज पर मास्टर प्लान की जानकारी नहीं है। 31 मार्च के बाद से फेसबुक पेज पर 23 अप्रैल तक एक भी पोस्ट नहीं हुई है। फेसबुक पेज के माध्यम से मास्टर प्लान का प्रचार-प्रसार किया जाए और लोगों से कमेंट के रूप में सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की जाएं।
- विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज चैनल और न्यूज पोर्टल में विज्ञापन देकर मास्टर प्लान का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाए।
- मास्टर प्लान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएं और विस्तार पूर्वक मास्टर प्लान की जानकारी दी जाए।
- मास्टर प्लान को लेकर नियमित रूप से प्रेस नोट जारी किये जाएं।
- मास्टर प्लान के प्रारूप का सरल हिन्दी भाषा में अनुवाद करवाकर लोगों को उपलब्ध करवाया जाए।
- प्रारूप की 15-20 पेज की हिंदी और अंग्रेजी मे एग्जीक्यूटिव समरी बनाई जाए, ताकि आम लोग कम समय में इसे समझ सकें।
- सुझाव और आपत्तियों के लिए ईमेल आईडी जारी की जाए।
- कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों के सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की जाएं।
- सुझाव और आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2023 की बजाय तीन महीने बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 की जाए।

Leave a Reply