एक चितेरे को नमन
राजीव नयन बहुगुणा
लुच्चे और चूहे की तरह कहीं बिल में दुबके दाऊद इब्राहीम का यह चर्चित फोटो हमारे पौड़ी जिले के निवासी भवान सिंह ने खींचा था.
यह उद्घाटन आज शोध परक पत्रकार Vivek Shukla ने किया है.
दाऊद तब दुबई में रह कर क्रिकेट खेल पर सट्टा लगाता था.
यह दुबई का ही वर्षों पुराना चित्र है जब वह सट्टा लगाने के बाद क्रिकेट खेल देखते हुए सिगरेट का सुट्टा लगा रहा था.
क्रिकेट उसी जैसों का खेल है.
भवान तब वहां यह गंदा खेल कवर करने गये थे.
भवान सिंह ने जब उसे एक केबिन में बैठे देखा, तो तड़ा तड़ उसके अनेक चित्र खींच डाले. जब दाऊद के गुर्गो ने देखा, तो वह भवान पर पिल पड़े. लेकिन दाऊद ने कहा कि जाने दो.
वह इसके बाद स्टेडियम छोड़ वापस आ गये. और उनका यह चित्र काल जयी हो गया.
भवानी भाई इंडिया टुडे के फोटो एडिटर थे, तो मैं हिमालय यात्राओं के अपने टीपी धुलवाने उनके पास जाता.
बाज़ार में तब टीपी की धुलाई बहुत मंहगी पड़ती थी, और टाइम टेकिंग भी थी.
बाज़ार के प्रोफेनल मुझ जैसे ग्रामीण की कुछ बेहतरीन टीपी चुरा भी लेते थे.
भवानी भाई अपनी लैब में टीपी धुलवाने को देते और मुझे कुछ खिलाने पिलाने नीचे उतर आते थे.
अवैध रूप से टीपी धुलवाने की हीन भावना न कभी उनमे उपजी, न मुझमे.
क्योंकि संबंधित ग्रुप समाज को अवैध रूप से मनचाही सूचना परोस रहा था.
चोर का माल चांडाल खाये.
भवानी भाई को नमन. और ज़ेब कतरे, लुच्चे, चोरी से सेक्स करने वाले, नकब ज़न, ख़ूनी, देश द्रोही दाऊद को थू 💦
(ये विचार वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा के व्यक्तिगत
हैं )