उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा राजेन्द्र रावत राजू भाई की 15वीं पुण्यतिथि पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यान माला एवं अशफाक राम नाटक का आयोजन किया गया।
आज उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा राजेन्द्र रावत राजू भाई की 15वीं पुण्यतिथि पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यान माला एवं अशफाक राम नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजेन्द्र रावत “राजू भाई”को पुष्पांजलि अर्पित कर ” हमारे राजू भाई ” लघु फ़िल्म की प्रस्तुति से हुई। सर्वप्रथम गढवाली साहित्यकार बीरेंद्र पंवार जी ने राजेंद्र रावत “राजू भाई” के जीवन और संघर्ष को याद किया । इस अवसर पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यवक्ता के तौर पर सोशल एक्टिविस्ट अतुल सती जोशीमठ जी ने पहाड़ में विकास की दशा,दिशा और चुनौतियां के विषय पर अपनी बात रखी।व्याख्यान माला में दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार सुरेश नोटियाल जी ने भी मंच की गरिमा बड़ाई।समारोह में अशफ़ाक राम नाटक का मंचन भी हुआ। नाटक की परिकल्पना निर्देशन और एकल अभिनय शाहजहांपुर के रंगकर्मी मनीष मुनि द्वारा किया गया। नाटक काकोरी कांड के नायकों पर आधारित था। इस मौके पर राजेन्द्र रावत राजू स्मृति निबंध प्रतियोगिता के पुरुस्कारों का वितरण भी हुआ। प्रतियोगिता में रेशमा ने प्रथम, लक्ष्य कुमार ने द्वितीय, रिया चौहान ने तृतीय एवं शुभम बिष्ट ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यकारी अध्यक्ष बिमल नेगी जी ने राजू भाई को याद करते हुये कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। Shish Pal Negi