google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

उफ, यहीं हार जाती है ईमानदारी और जिंदगी/ आप सभी की मदद की दरकार

GUNANAND JAKHMOLA

उफ, यहीं हार जाती है ईमानदारी और जिंदगी

  • खुद या प्रियजन की बीमारी के आगे लाचार हो जाना ही है नीयति
  • आओ, मानवीय संवेदना और सदभाव से बचा लें एक जिंदगी

एम्स ऋषिकेश। 70 वर्षीय सतेश्वरी जदली की सांसें उखड़ रही हैं। बेटा चंद्रमोहन मां की सांसों को बचाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है। संबंध भी हैं और कनेक्शन भी। बस, नहीं है तो सबसे जरूरी चीज, जिसे धन कहते हैं। बेटा पत्रकारिता में कार्टून बनाता रहा और फिर पहाड़ प्रेम के लिए गांव-गांव भटकता रहा। उम्र वक्त की सुई के साथ भागती रही। अब पचासवें दशक पर दस्तक दे रहा है तो पता चल रहा है कि प्रेम-व्रेम से कहीं बढ़कर है पैसा।

चंद्रमोहन की मां को हार्ट प्रॉब्लम हो गयी है। वह फरीदाबाद में रहती थी लेकिन अब बीमार होने के बाद कोटद्वार आई हैं। आते ही यह गंभीर रोग लग गया। उन्हें दो स्टेंट डलने हैं। न आयुष्मान कार्ड बनाया न हेल्थ इंश्युरेंस ही लिया। आम आदमी अक्सर सोचता है कि महीना निकले तो राहत मिले। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस की किश्त उसे बोझ लगती है। आयुष्मान के डंके बज रहे हैं। प्रदेश में 1300 करोड़ से भी अधिक का खर्च हो गया है। लेकिन सही मायनों में जिन्हें आयुष्मान कार्ड की जरूरत है तो उनका बन ही नहीं रहा। चंद्रमोहन की मां का आपरेशन होना है। दवाओं पर ही अब तक 70 हजार से अधिक खर्च हो चुका है। स्टंट यानी छल्ला डालने के लिए दो लाख चाहिए। इसके अलावा बैलून डालने के 85 हजार का खर्च आ गया। लेकिन चंद्रमोहन के दिल में मां है और जुबान पर मां के स्वस्थ होने की कामना, लेकिन जेब तो फटी है।

आज चंद्रमोहन और उसकी बूढ़ी मां पर मुसीबत है। उसकी मां जिंदगी के लिए सांसों की लड़ाई लड़ रही है। मानवीय संवेदना यही है कि हम सब मिलकर उसका साथ दें। छोटी से छोटी मदद भी चंद्रमोहन की मां की सांसों को गति दे सकती है। उसकी मदद करें।

चंद्रमोहन जदली की बैंक डिटेल निम्न है।
चंद्रमोहन जदली
बैंक- स्टेट बैंक आफ इंडिया
एकाउंट नं- 32647761361
IFSC CODE -:SBIN–0005848
गूगल पे के लिए नंबर सूरज देवरानी (भतीजा)- 9997015313

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button