उत्तराखण्ड के युवा पत्रकार दीप सिलोड़ी पुरुस्कृत
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्य स्मृति में कलम के योद्धा सम्मान समारोह दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब दिल्ली में दिया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पत्रकार जगत की शीतल राजपुत,सहित मीडिया हाउस के बरिष्ट पत्रकार एवं राजीनीतिक छेत्र से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा,जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी, सुरेंद्र भदौरिया ,जगदीश यादव,विधायक विनय मिश्रा सहित संजय सिंह राष्टीय अध्यक्ष भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ व उनकी दिल्ली प्रान्त टीम के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व टीम मौजूद रही।
यहां पर कलम के युद्धा सम्मान पत्रिकारिता छेत्र से जुड़े हुए लोगो को दिया गया।इसी कड़ी में उत्तराखण्ड के युवा पत्रकार दीप सिलोड़ी को भी कलम के योद्धा सम्मान से से सम्मानित किया गया। आपको बता दे उत्तराखण्ड समाज के युवा कर्मठ पत्रकार दीप सिलोड़ी निरन्तर पिछले 7 सालों से पत्रिकारिता के छेत्र में कार्य कर रहे है और आज उनकी पहचान प्रवासी समाज के साथ दिल्ली एनसीआर मे एक मेहनतकश व जुझारू पत्रकार के रूप में है।।वह हिमालयन न्यूज के साथ टीवी 100 से जुड़े है और आँचल पत्रिका व आँचल प्रभात पत्रिका के संपादक भी है।पत्रकार दीप सिलोड़ी जमीन से जुड़े पत्रकार है और उनकी ज्यादातर खबरे समाज से जुड़ी हमे नज़र आती है वह सामाजिक,कला,संस्कृति,राजनितिक खबरो को बखूबी प्रस्तुत करते है और उनकी खबरो में आम लोगो की खबरो का भी समावेश देखने को मिलता है।
प्रवासी उत्तराखण्डी समाज की खबरो की हलचलों को आँचल पत्रिका व मीडिया के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में जनजन तक पहुचाते है जिसकारण उनकी लोकप्रियता समाज मे है और समाज उनको मान सम्मान भी देता हुआ दिखता है।आपको बता दे पत्रकार दीप सिलोड़ी ने मास कम्युनिकेशन किया हुआ है और एम. ए राजनीतिक शास्त्र से की है इसलिए उनकी राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर पकड़ मजबूत है।