google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

उत्तराखंड रोजगार ,नक़ल घोटाले की सी बी आई मांग को लेकर बेरोजगार संघ ने देहरादून में सौवां दिन पूरा होने पर किया प्रोटेस्ट् धरना

10 जून 2023 को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के एकता विहार में चल रहे सत्याग्रह आंदोलन के 100 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर एक बार पुनः उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवा गांधी पार्क के सम्मुख एकत्रित हुए और सरकार के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया।

सुबह 11 बजे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में कई बेरोजगार युवा गांधी पार्क पहुंचे थे उससे पहले प्रशासन द्वारा गांधी पार्क को छावनी में तब्दील कर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी थी ।

पुलिस द्वारा माइक से अनाउंस कर शहर में धारा 144 लागू होने का हवाला देकर बेरोजगारों को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु फिर भी बेरोजगार गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर धरना देने बैठ गए ।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं लाइब्रेरी में पुलिस भेजकर परीक्षा की तैयारी कर रहे बेरोजगारों को डराने धमकाने का कार्य किया गया जिससे बेरोजगार आंदोलन में सम्मिलित न होने पाएं।

बॉबी पंवार ने यह भी आरोप लगाए कि आंदोलन में सम्मिलित होने आ रहे छात्रों को पुलिस द्वारा एश्लेहॉल चोक पर धारा 144 लागू होने का हवाला देकर रोका गया। बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि प्रशासन देहरादून में अलग अलग नियम कानून लागू कर रहा है । तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करते हैं उनको रोकने के कोई प्रयास नहीं किये जाते जबकि बेरोजगारों के आह्वान करते ही शहर में धारा 144 लागू कर दी जाती है और भारी भरकम फ़ोर्स तैनात कर युवाओं को डराने का काम किया जाता है लेकिन हम पीछे हटने वालो में से नहीं हैं और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

बॉबी पंवार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार के इस्तीफे को लेकर कहा कि उन्हें बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था किंतु देर आये दुरस्त आये कहकर उचित कदम बताया और बेरोजगार संघ की एक ओर जीत बताया।

उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन के गढ़वाल संयोजक लूशुन टोडरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि एकता विहार में धरने को 100 दिन पूर्ण हो गए हैं लेकिन सरकार अभी तक युवाओं की सीबीआई जांच की मांग को लगातार अनसुना कर रही है ।

शहर से हटकर एकता विहार में शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा आज तक नहीं पहुंचा और जैसे ही युवाओं ने गांधी पार्क के लिए आव्हान किया वैसे ही प्रशासन हरकत में आकर डराने धमकाने का काम कर रहा है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि प्रशासन में बेरोजगार संघ का खौफ होने के कारण ही धारा 144 लागू कर दी जाती है जबकि संघ द्वारा कोई ऐसी गतिविधियां नहीं की जाती हैं जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े ।

उन्होंने कहा कि अगर शासन प्रशासन को बेरोजगारों की इतनी ही चिंता है तो क्यों नहीं पिछले 100 दिनों में बेरोजगारों के हाल चाल जानने एकता विहार पहुंचे और गांधी पार्क में भारी पुलिस तैनात कर दी जाती है। इस अवसर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश सह संयोजक सुशील कैंतुरा , सचिन गुहेर , नितिन दत्त , हरिओम भट्ट , विट्टू वर्मा , सुशील सिंह चौहान , विशाल चौहान, अखिल तोमर , नवीन चौहान ,जशपाल चौहान, संजय चौहान आदि कई बेरोजगार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button