उत्तराखंड राज्य बनने के 24 साल बाद भी सड़क जैसी मूल भूत सुविधा के लिए तरसता ग्राम सभा पाख का कस्बा लोस्तु
,भगवान सिंह चौधरी वन यू के टीम सामाजिक संगठन भिलंगना ब्लॉक अध्यक्ष टिहरी
उत्तराखंड राज्य बनने के चौबीस साल बाद भी सड़क, शिक्षा , स्वास्थ्य ,रोजगार , सिंचाई के साधन न होने के कारण यहां तक की कई पहाड़ी इलाकों में पीने का पानी तक नसीब न होने के कारण लोग हताश निराश और परेशान होकर पलायन कर रहे है जिसके कारण गांव के गांव खाली हो गए है इसका नतीजा आपके सामने है कैसे गांव की माताएं और बहिनें एक बीमार महिला को पालकी पर रखकर 3 किलोमीटर खड़ी और कठिन चढ़ाई चढ़ कर सड़क तक पहुंचा रही है मैने
अपनी ग्राम सभा पाख पट्टी ग्यारह गांव हिंदाव विकास खण्ड भिलंगना के अंतर्गत पड़ते ग्राम सभा पाख के कस्बा लोस्तु की इस सड़क जैसी समस्या के समाधान हेतु भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के महासचिव जी कहा और उन्होंने मार्च में विभाग को पत्र लिखकर भेजा था जिसका आज तक विभाग द्वारा कोई जवाब नही आया है और न ही सड़क हेतु कोई सर्वे किया गया है मेरा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से विशेष कर माननीय प्रमुख साहिबा, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष साहिबा और माननीय विधायक साहब श्री शक्ति लाल शाह जी और उत्तराखंड के शासन और प्रशासन से निवेदन है कि आप इस वीडियो को देख कर इस गम्भीर समस्या के समाधान हेतु उचित कदम उठाए ताकि जनता को सड़क की सुविधा मिल सके ,