google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

उत्तराखंड रक्षा मोर्चा ने अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या के विरोध में किया वांडले मार्च , डॉ बहुगुणा ने किया मैच का नेतृत्व

आज उत्तराखंड रक्षा मोर्चा ने देहरादून के दीप नगर क्षेत्र में जनसभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया। पार्टी ने उत्तराखंड में राजनीतिक दलों के 22 साल के कुशासन के खिलाफ लोगों को लामबंद करने और इसे केंद्र शासित प्रदेश में बदलने की मांग करने का संकल्प लिया है।

डॉ वीके बहुगुणा पूर्व आईएफएस प्रमुख सचिव त्रिपुरा सरकार और उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष ने उत्तराखंड शासन और राजनीति को आपराधिक लुटेरों द्वारा कुल मिलाकर जिम्मेदार ठहराया और जो उत्तराखंड के शांतिप्रिय लोगों को मूर्ख बना रहा है। उन्होंने इन हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक ट्रायल और उन्हें पनाह देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कैंडल मार्च में कुल 600 लोग शामिल हुए और लगभग 200 महिलाओं और युवतियों ने जुलूस का नेतृत्व किया। 3. मार्च का नेतृत्व डॉ वीके बहुगुणा और पार्टी के अन्य सदस्यों और स्थानीय लोगों ने किया। इनमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमर सिंह नेगी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, श्री जगदंबा नौटियाल महासचिव श्री एसके चौहान संगठन मंत्री श्री अनिल नौटियाल और श्री सोहन भट्ट शामिल थे।


Related Articles

One Comment

  1. Well said, peace-lover people of Uttarakhand can’t be fooled by anybody.
    Salute to 19 years brave girl – ‘ Ankita Bhandari.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button