google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली हेतु हुआ पुरानी पेंशन बहाली मंच (OPRF) का गठन।

देहरादून: दिनांक: 20 जनवरी 2023, शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु “पुरानी पेंशन बहाली मंच – Old Pension Restoration Forum (OPRF), उत्तराखंड” नामक संगठन का गठन किया गया।

मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि OPRF संगठन में सभी एन पी एस कार्मिकों का हार्दिक स्वागत है। पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी एन पी एस कार्मिकों को एक मंच पर लाने हेतु इस संगठन को बनाया गया है। एन पी एस कार्मिक चाहे अभी तक किसी भी संगठन से जुड़े रहे हों या फिर न जुड़े रहे हों, सभी एन पी एस कार्मिकों का OPRF में स्वागत है। क्योंकि OPRF का उद्देश्य उत्तराखंड के समस्त 80,000 एन पी एस कार्मिकों एवं परिजनों को एक मंच पर लाना है, जिससे कि हम एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष कर सकें।

आगे डॉ० पसबोला ने बताया कि क्यूंकि अभी तक सभी एन पी एस कार्मिक पूरी तरह से संगठित होकर कोई भी पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन, धरना प्रदर्शन आदि इत्यादि नहीं कर पाएं है, इसलिए एन पी एस कार्मिकों में काफी लम्बे समय से एक ऐसे संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो कि सभी एन पी एस कार्मिकों को एक साथ जोड़कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष कर सके। इसी आवश्यकता की पूर्ति हेतु OPRF संगठन का गठन करना पड़ा। जो कि तीसरा मोर्चा (Third Front) बनकर उभरा है। शीघ्र ही प्रदेश, जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा। समय कम है कार्य अधिक किन्तु सभी एन पी एस कार्मिकों के संगठित प्रयास से पुरानी पेंशन बहाली होकर रहेगी। आगे पुरानी पेंशन हेतु सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जायेगा I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button