उत्तराखंड में कांग्रेसियों ने निकाला भर्ती घोटाले के खिलाफ जबरदस्त जुलूस , हरीश रावत नदारद

कांग्रेस के सभी नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून की सड़कों में बेरोजगारी के खिलाफ एंड भर्ती घोटाले के विरोध में जबरदस्त जुलुस निकला और इन तमाम भर्ती घोटालों की जांच की मांग के साथ साथ भ्रस्ट अधिकारीयों और जिम्मेदार नेताओं के विरुद्ध साख से सख्त कार्यवाही की मांग की. सैकड़ों कांग्रेस नेताओं का ये मार्च विधान सभा तक चला जहाँ वह धरने में तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारी नेता नारे लगा रहे थे : भ्रष्टाचारियों गद्दी छोड़ी भरष्टाचाटियॉं के विरुद्ध कार्यवाही हो और भ्रष्टाचारियों होश में आओ. हाथ में प्लेकार्ड्स लिए हुए नेताओं में ख़ास थे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कारन महरा, विधायक व् डिप्टी ओप्पोसिशन लीडर भुबन काप्रि पूर्व ओप्पोसिशन लीडर प्रीतम सिंह ,उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना , पूर्व विधायक रंजीत रावत , महामंत्री राजेंद्र शाह विधायक आदि. इस जैसे की खासियत ये थी की इसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत नदारद थे और डिप्टी लीडर इन असेंबली यशपाल आर्य भी जबकि रावत के ज्यादतर विरोधी नेता इसमें बढ़चढ़कर नारेबाजी लगा रहे थे.

One comment
Onkar Uttarakhandi

विरोध संसद की चार दिवाली तक ही सीमित हो और सड़कों आने पर रोक लगे। वरना पहले ही साधन संसाधनों के विघटन से जूझता देश और क्षीण हो जायेगा।
हर प्रदर्शन मे हुई सरकार की हानी की भरपाई, प्रदर्शन कर्ता दल से लिया जाय। तब देश को हानि से बचाया जा सकता है। सिद्ध करने में समय नष्ट न करते हुये सीधे कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *