google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट, उल्लेखनीय और उत्तराखंड के साधनारत साहित्यकारों का सम्मान

उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट, उल्लेखनीय और उत्तराखंड के साधनारत साहित्यकारों को दिनांक 6. 11. 2022 को हिंदी भवन, दिल्ली में सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अजय चौधरी जी आईपीएस, स्पेशल कमिश्नर दिल्ली पुलिस, के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।


तत्पश्चात एम एस रावत, मुख्य संयोजक ने अपने स्वागत उद्घोष में कहा कि श्री अजय चौधरी एक निपुण, साहसी तथा कर्मठ पुलिस ऑफिसर के अलावा एक बहुत अच्छे वक्ता तथा लेखक भी हैं। वह ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं, जिसकी पृष्ठभूमि साहित्यकारों की रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड के साहित्यकारों के सम्मान समारोह के पीछे यह सोच है कि वहां की उन्नत संस्कृति, रीति – रिवाज, भाषा बोलियां व परंपराएं जीवंत रहें और साहित्यकारों के अतुलनीय योगदान का सदैव सम्मान होता रहे।


तत्पश्चात उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा तीन श्रेणियों के अंतर्गत-साहित्य विभूषण सम्मान से श्री वल्लभ डोभाल, श्री डॉक्टर श्याम सिंह शशि, श्री प्रदीप पंत, डॉक्टर हरिसुमन बिष्ट तथा डाॅक्टर बिहारी लाल जलंधरी


द्वितीय श्रेणी में साहित्य भूषण सम्मान के द्वारा श्री गिरीश चंद्र बिष्ट ‘हंसमुख’, श्री रमेश चंद्र घिल्डियाल, श्री सी. एम. पपनै, डॉक्टर पृथ्वी सिंह केदारखंडी, डाॅक्टर अंजलि थपलियाल कौल तृतीय श्रेणी के अंतर्गत साहित्य साधना सम्मान से श्री नीलांबर पांडे ,श्रीमती हेमा उनियाल, श्री चंद्र सिंह रावत ‘स्वतंत्र’, श्री दिनेश ध्यानी और श्री सुरेंद्र सिंह रावत ‘लाटा’ को मुख्य अतिथि श्री अजय चौधरी जी द्वारा सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर ‘उत्तराखंड के अनिवासी साहित्यकार’ पुस्तक का विमोचन भी श्री अजय चौधरी जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री अजय चौधरी ने अपने संभाषण में उत्तराखंड मानव सेवा समिति की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं अपितु इस देश की वीर भूमि भी है। उत्तराखंड के लोगों ने बौद्धिक बल से सबका मन जीता है और समाज को बहुत बड़े- बड़े साहित्यकार दिए हैं। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों की ईमानदारी, लगन मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ की।


उन्होंने समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजकल के समय में समाज सेवा का बीड़ा उठाना और उसे तन, मन, धन से करना बहुत बड़ी बात है। सभी साहित्यकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समिति का धन्यवाद किया। श्री वी. एन. शर्मा अध्यक्ष मे कहा कि हमारी समिति साहित्यकारों को सम्मानित कर स्वयं सम्मानित हुई। उन्होने इस क्रम को हर वर्ष जारी रखने का आश्वासन दिया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक महावीर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि, सम्मानित साहित्यकार व अन्य उपस्थित राणमान्य व्यक्तियों का ह्रदय से धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ पत्रकार , तीन पुस्तकों के लेखक एवं उत्तराखंड फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी, मंगतराम घस्माना ,अजय विष्ट, पी. एन. शर्मा, श्री पवन मठाणी, श्री जसपाल असवाल, श्री महेश चंद्रा, श्रीमती सत्या जोशी, श्री हीरा रावत, श्री धर्मेन्द्र कड़ाकोटि, श्री पार्थ सारर्थी, राजकुमार आदि सैकडों लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button