उत्तराखंड किसान मोर्चा ने नयी शिक्षा निति की सराहना की
उत्तराखंड किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रमोद रतुड़ी कल पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मिले और उन्हें नयी शिक्षा नीति २०२१ के लिए शुभकामनायें दी. रतूड़ी ने कहा की पुरे देश में की इस नयी शिक्षा नीति की भूरी भूरी प्रसंशा हो रही है खासकर इसलिए भी क्योंकि उन्होंने देश के शिक्षाविदों , शिक्षकों, वाईस चांसलरों , छात्रों, युवाओं , आम नागरिकों से नयी शिक्षा निति पर विचार आमंत्रित किये और उनके पश्चात सभी के मशवरों पर गंभीर विचार करने के बाद इसे फलीभूत किया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खूब सराहा. उन्होंने उत्तराखंड में भूल कानून लागू करने की दिशा में डॉ. निशंक से पहल करने का अनुरोध भी किया . पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रतूड़ी को धन से सुना और कहा की उत्तराखंड के चौमुखी विकास और अहन के डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु सख्त नया भू क़ानून आहूत जरुरी है और वे उम्मीद करते हैं की इस दिशा में उनकी उत्तराखंड सरकार अवश्य सकारात्मक कदम उठाएगी.