उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता पूरण डंगवाल जी के ७७ वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उन्हें स्मरण किया
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी पूरन सिंह डंगवाल को धीरेंद्र प्रताप ने बताया उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन का लाला लाजपत राय कहां श्रीयंत्र टापू में उन्हें इतनी लाठियां पड़ी जितनी लाला लाजपत राय को पड़ी थी उनके 77 वें जन्मदिवस पर फरीदाबाद के दून पब्लिक स्कूल में समारोह को कर रहे थे संबोधित राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव मनमोहन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रवासी सेल के अध्यक्ष गिरीश बलूनी ने भी डंगवाल स्मृति सम्मेलन को किया संबोधित धीरेंद्र प्रताप ने कहा उत्तराखंड राज्य निर्माण में पूर्ण सिंह डंगवाल का योगदान था ऐतिहासिक सोने के अक्षरों में लिखा जाएगा उनका नाम इस मौके पर पूर्ण सिंह डंगवाल ट्रस्ट ने धीरेंद्र प्रताप को मानव सेवा सम्मान से किया सम्मानित स्वर्गीय डंगवाल के पुत्र मनोज गंगवाल मनीष डंगवाल और पुत्री भारती भाकुनी के संयोजन में हुआ भव्य समारोह धीरेंद्र प्रताप के प्रस्ताव पर उत्तराखंड विधानसभा में पूर्ण सिंह डंगवाल की मूर्ति लगाए जाने की उठी मांग एक और मांग सर्वसम्मति से पारित हुई रानीखेत से डंगवाल के गांव सिलोर तक सड़क का नाम पूर्ण सिंह डंगवाल मार्ग रखा जाए.