उत्तराँचल विचार मंच मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर राधा बल्लभ डोभालजी को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तरांचल विचार मंच, मुंबई के तत्वावधान में दिनांक 18-12 2022 को मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर राधा बल्लभ डोभाल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु अंधेरी स्थित मेयर हॉल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

इस समारोह की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि प्रोफेसर डोभाल जी के पूर्व शिष्य एवं भारतीय सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध फिल्मकार श्री अशोक पंडित जी ने पधारकर अपने गुरूवर प्रोफेसर डोभाल जी के कई संस्मरण सुनाए। सर्वप्रथम श्रीमती पुष्पा डोभाल मधु ने प्रोफेसर डोभाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया ।

उपस्थितजनों में से जॉइंट इंटरनेशनल के प्रोफेसर सुभाष सबलोग, श्री मोहम्मद अफजल व श्री हितेश जोशी ने प्रोफेसर डोभाल जी की जाइंट्स इंटरनेशनल की स्थापना एवं उसमें उनके अनुपम योगदान का विशेष उल्लेख किया ।

तत्पश्चात उत्तराखंड के उपस्थितजनों में से माननीय राज्यपाल के मीडिया सलाहकार श्री संजीव बलोदी प्रखर, श्री गिरिधर बलोदी, श्रीमती कुसुमलता गुसाईं, केशर सिंह बिष्ट, श्री देवेन्द्र कैंथोला व श्री सत्य प्रकाश आर्य ने प्रोफेसर डोभाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संस्मरणों का स्मरण कराया।

सभा की अध्यक्षता गढ़वाल भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती ने किया तथा समारोह का संचालन डॉक्टर राजेश्वर उनियाल ने किया ।

इस अवसर पर प्रोफेसर डोभाल जी के सुपुत्र श्री यादवेंद्र डोभाल व पुत्रवधू श्रीमती राखी डोभाल ने उनकी जीवनी पर आधारित एक सुंदर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई । कनाडा से श्री पाराशर गौड़ जी एवं देहरादून से गायिका श्रीमती रेखा उनियाल जी सहित कई जनों ने ई. माध्यम से भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा श्री कामेश्वर बहुगुणा, श्रीमती सावित्री शर्मा एवं श्री चंद्रकांत कंडवाल में भजन गीत आदि से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

समारोह में उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई के अध्यक्ष श्री बुद्धि प्रसाद देवली, श्री स्वरूप पोखरियाल, श्री महिपाल सिंह नेगी, श्री प्रदीप जखमोला, श्री दिनेश बिष्ट, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री महेन्द्र सिंह गुसाईं, श्री राकेश खंकरियाल श्री रमेश बलोदी, श्री गणेश नौटियाल व श्री विनोद बलोदी सहित कई महानुभाव व परिवारजन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *