google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi newsUttrakhand

उक्रांद दिल्ली प्रदेश इकाई ने उत्तराखंड के गाँधी को दी श्रद्धांजली

उत्तराखंड क्रांति दल दिल्ली प्रदेश द्वारा उत्तराखंड के गांधी बाबा इंद्रमणि बडोनी जी को श्रद्धांजलि देने सभा का आयोजन किया। इस श्रद्धांजलि सभा के बाद इकाई की गठन की प्रक्रिया उनका आशीर्वाद लेकर आरंभ की।
उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पूर्ण सिंह कठैत ने दल के पर्यावेक्षक श्री अतुल जैन और प्रभारी श्री प्रताप सिंह शाही की संस्तुति के आधार पर प्रख्यात साहित्यकार एवं भाषाविद डॉ. बिहारीलाल जलन्धरी का मनोनयन किया ।
उक्रांद के केन्द्रीय अध्यक्ष के आदेश के अनुपालन में डॉ जलन्धरी ने दिल्ली प्रदेश इकाई के लिए एक खाका तैयार किया जिसमें दल के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व पदाधिकारी, पूर्व आंदोलनकारी के साथ नए एवं जुझारू नौजवानों को जगह दी गई। इस अवसर पर मंच संचालन करते प्रवासी प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री सी.पी. जोशी ने इस इकाई के गठन में अपनी पूरी भूमिका नीभाई।
दिल्ली में प्रकोष्ठों के माध्यम से हर क्षेत्र के व्यक्ति को जोड़ने का रास्ता स्पष्ट किया है।
उन्होंने दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों के लिए सात प्रभारी नियुक्त किए जो वहां की विधानसभाओं में जहां उतराखंड के लोग अधिसंख्य हैं वहां इकाई का गठन कर उन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारने के लिए जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने कहा दिल्ली में हमारे समाज के लोग कई दलों की दिन रात सेवा कर रहे हैं चुनाव के वक्त उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है। यदि ऐसा कोई व्यक्ति समाज से है उसे उत्तराखंड क्रांति दल टिकट देकर चुनाव लड़ाएगा। इसके लिए उन्होंने नो पदाधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया जो टिकट आवंटन पर निर्णय लेगी।
उन्होंने दल के चुनाव चिन्ह के बारे में कहा कि उत्तराखंड चुनाव आयोग ने दल को निकाय चुनाव के लिए कप प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया है उसी आधार पर हमने भी दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को कप प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए पत्र भेज दिया है।
दिल्ली प्रदेश इकाई में जिनको स्थान मिला है उनमें सर्वोच्च निर्णायक मंडल में सर्व श्री प्रताप सिंह शाही, जगदीश थपलियाल, संरक्षक मंडल में सर्व श्री पूरण सिंह रावत, दिनेश जोशी, डीडी जोशी, कैलाश थपलियाल, मार्गदर्शक मंडल में सर्वश्री डॉ राजेश्वर शाह, एस.पी. गौड़, गिरधर सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष में श्री महेश मठपाल प्रभारी उतर पश्चिम संसदीय क्षेत्र, उपाध्यक्ष श्री भागीरथ सिंह रावत प्रभारी पश्चिमी संसदीय क्षेत्र, महामंत्री संगठन श्री चंद्र सिंह रावत ‘स्वतंत्र’, कोषाध्यक्ष श्री अमित थपलियाल, एडवोकेट राकेश बिंजोला मंत्री विधि, श्रीमती मीनाक्षी सकलानी मंत्री महिला सेल, श्री दरवान सिंह सजवाण (बिमल सजवाण) मंत्री साहित्यिक क्षेत्र, प्रवक्ता श्री महेश पपनै, सह प्रवक्ता श्री सत्येन्द्र सिंह रावत। साहित्यिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह रावत ‘जगमोरा’, महामंत्री डॉ पृथ्वी सिंह केदारखंडी, कोषाध्यक्ष श्री संदीप गढ़वाली का मनोनयन किया।
जिन प्रकोष्ठों में मनोनयन किया जाना है उनमें विधि, महिला, भू.पू. सैनिक, सांस्कृतिक, मीडिया, आईटी, राज्य आंदोलनकारी, व्यापार, युवा, यू.एस.एफ. हैं।
डॉ जलन्धरी ने कहा कि हम अपने साथियों के मार्गदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालयों में उत्तराखंड स्टूडेंट फैडरेशन को पुनर्जीवित करेंगे।
दिल्ली में कई सामाजिक संगठन अपने समाज के लोगों को टिकट न मिलने पर निराश हैं वह उत्तराखंड क्रांति दल के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। समाज के लोगों ने ठान ली है कि जिस पार्टी ने हमारे समाज के प्रतिनिधि को ठुकराया है हम उसके प्रत्याशी को जीतने नहीं देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button