अल्लामा रफीक ट्रस्ट ने आयोजित किया हेल्थ कैंप

VIVEK SHUKLA
नई दिल्ली- अल्लामा रफीक ट्रस्ट की तरफ से दिल्ली-6 के सुई वालान स्थित समुदाय भवन में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में स्थानीय निवासियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा के लाभ उठाया। कैंप में फोर्ट हॉस्पिटल, राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की।
इस अवसर पर मणिपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. अफरोज उल हक और एस.सी एसटी कमीशन के पूर्व कोऑर्डिनेटर ताजुद्दीन अंसारी उपस्थित रहे। इस हेल्थ कैंप का आयोजन हाशिये पर धकेले गए समाज के पक्ष में काम करने वाली संस्था अल्लामा रफीक ट्रस्ट ने किया था।
प्रो. हक ने अपनी सेहत की जांच के लिए आए लोगों को कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अल्लामा रफीक ट्रस्ट श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। इसका राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान शानदार रहा है। उन्होंने ट्रस्ट के संस्थापक श्री मकसूद अहमद को बधाई देते हुऎ कहा के इस तरह के स्वास्थ्य कैंपों का लगातार आयोजन होते रहना चाहिए।
इस क्रम में श्री अंसारी ने कहा की मेडिकल कैंप से सभी धर्मों के निर्धन लोगों को फायदा पहुंच रहा है। कैंप में आए तमाम डॉक्टरों का श्री मकसूद अहमद ने शॉल पहनाकर स्वागत किया। कैंप में दिल्ली-6 के नामवर सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे कासिम मालिक जमील अंजुम, जाफिरूर रहमान, मुश्ताक अंसारी, डॉक्टर जैद अहमद, फरजाना बेगम,अब्दुल्लाह मकसूद, आयशा अलीमुद्दीन, सैफी ज़कात फाउंडेशन के शकील अहमद, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश आदि सभी ने शिरकत की। मरीजों और मेहमानों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।