अभी—अभी : ज्योलीकोट में पलटी यात्री बस, चीख—पुकार

MOHAN NEGI

अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी हाईवे पर एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी हाईवे पर दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में बहुत से यात्रियों को चोटें आई हैं। घटना के विस्तृत विवरण का इंतजार है I

( From the FB wall of Mohan Negi)